Crime In Motihari: शराब बंदी वाले बिहार में शराब के ड्रम में डूबकर बच्चे की मौत,परिजन में मचा हड़कंप, पुलिस के छुट रहे पसीना

Crime In Motihari: शराब बंदी वाले बिहार में शराब बनाने के ड्रम में डूबने से बच्चे की मौत से कोहराम मचा हुआ है।घटना मोतिहारी जिला के सुगौली थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान घटना हुई है।

शराब के ड्रम में डूबकर बच्चे की मौत- फोटो : Reporter

Crime In Motihari: बिहार  में पूर्ण शराबबंदी है। लेकिन विडंबना है कि शराब के ड्रम में डूबने से यहां मौत हो जाती है। मोतिहारी जिले में शराब के एक ड्रम में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है। यह घटना सुगौली थाना क्षेत्र में हुई, जहां सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान नदी किनारे अवैध शराब बनाने के लिए रखे गए ड्रम में डूबने से बच्चे की मौत हो गई।

मृतक बच्चे की पहचान भेड़ियारी गांव निवासी होरीलाल सहनी के पुत्र मोरेलाल सहनी के रूप में हुई है।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के बावजूद भी वे बेखौफ होकर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर डीएसपी से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है और शराब कारोबारी को चिन्हित करते हुए उस पर हत्या का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि शराब के खिलाफ लापरवाही करने वाले थानेदारों की समीक्षा कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार