Waving Weapons: बाइक पर बैठकर हथियार लहराते तीन युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा हथियारों को लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में तीनों युवकों के हाथ में दो-दो हथियार दिखाई दे रहे हैं।
Waving Weapons: सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है . एक तरफ जहां इस तरह के लोगों पर मुजफ्फरपुर पुलिस सख्त कार्रवाई की बात कह रही है तो दूसरी तरफ लगातार सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का मामला सामने आ रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक बाइक पर बैठे तीन युवक बैठा हुआ है जिसमें से एक युवक के हाथ में पिस्टल है और वह युवक उस पिस्टल को बड़े आराम से कैमरा के सामने नचा रहा है।
वहीँ उस युवक को जरा सा भी इस बात की परवाह नहीं है कि अगर वह वीडियो पुलिस के पास आ जाएगा तो फिर उसका क्या होगा। सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो जिले के करजा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता हैं लेकिन जिस तरह से सरेआम कैमरे के सामने युवक पिस्तौल लहरा रहा है, उससे एक बार फिर कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर जब न्यूज4नेशन के वरीय संवाददाता मणिभूषण शर्मा ने करजा थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल बंद होने के कारण थाना प्रभारी से संपर्क नहीं हो पाया।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा