तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी,भाई ने दर्ज कराई FIR
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से ईमेल के जरिए 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. नहीं देने पर जाने से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में शमी के भाई की शिकायत के बाद अमरोहा साइबर सेल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

N4N डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से ईमेल के जरीए एक करोड़ रुपये की रंगदार मांगी गई है और मेल में ये भी कहा गया है यदि एक करोड़ रुपये नही दिए गये तो अंजाम बुरा होगा, इसी आधार पर शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को एफआईआर के लिए तहरीर दी थी. अमरोहा एसपी के आदेश के बाद साइबर सेल में मामले की FIR दर्ज की गई है. मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को बताया कि मोहम्मद शमी के ईमेल पर रविवार को राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से धमकी भरा मेला आया है.
ईमेल पर मांगी रंगदारी
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कों मेल के जरिए न केवल रंगदारी मांगी गई है बल्कि जान से मारने की धमकी मिली है. इस बाबत शमी के भाई हसीब ने बताया कि शमी आईपीएल खेलने व्यस्त है. इसी दौरान मैंने चार मई 2025 को मोहम्मद शमी की ई-मेल आईडी कुछ जरूरी मेल चेक करने के लिए खोली थी. मेल चेक करने के दौरान मुझे शमी को जान से मारने की धमकी देने का मेल दिखाई दिया, जो राजपूत सिन्धर की मेल आईडी से आया था. शमी के भाई की शिकायत पर साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक करोड़ की मांगी रंगदारी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई की लिखित तहरीर की पुष्टि करते हुए अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटना के सबंध में बताया की धमकी प्रकरण जिसमे आरोपी द्वारा मेल के जरिए एक करोड़ रुपये की रंगदार मांगी गई है ओर ये भी कहा गया है यदि एक करोड़ रुपये नही दिए गये तो अंजाम बुरा होगा. साइबर सेल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.