Bus Accident : नेपाल घूमने गया पर्यटकों का दल हुआ भीषण हादसे का शिकार, 25 यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
नेपाल के पोखरा जा रहे भारतीय पर्यटकों की एक बस के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से कोहराम मच गया. बस में करीब 25 लोग सवार थे जिसमे अधिकांश भारतीय थे.

Bus Accident : भारत से नेपाल घूमने गया पर्यटकों का एक दल सड़क हादसे के शिकार हो गया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि नेपाल के डांग जिले में नेपाल के पोखरा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 25 भारतीय पर्यटक घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि 19 पर्यटकों को उत्तर प्रदेश के इस जिले के तुलसीपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जो नेपाल की सीमा से लगा हुआ है.
घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उनका नेपाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है .पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुई दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। घायलों में से अधिकांश उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, हरदोई और बाराबंकी जिले के हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने पर नेपाल के गढ़वा से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से 19 लोगों को तुलसीपुर लाया गया.
सर्किल ऑफिसर (तुलसीपुर) बृजनंदन राय ने पुष्टि की कि 19 भारतीयों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है और उनका नेपाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है. साथ ही सभी के उचित उपचार की व्यवस्था की गई है.