Bihar Politics : बिहार में नौकरी दो, पलायन रोको अभियान को और तेज करेगी कांग्रेस, 22 जून को जन आक्रोश चौपाल का होगा आयोजन

GAYA : नौकरी दो, पलायन रोको अभियान के तहत कॉंग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पदयात्रा, जन आक्रोश चौपाल एवं धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को और तेज करते हुए गयाजी में 22 जून को आजाद पार्क में विशाल जन आक्रोश चौपाल आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर पार्टी बिहार सरकार से सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में 100 % डोमिसाइल नीति लागू कराने हेतु आवाज बुलंद करेगी। बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम,मुन्ना मांझी, मोहम्मद समद, एन एस यू आई के अध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह सौरभ सिंह साधु शरण सिंह, मिथिलेश शर्मा, टिंकू गिरी, शिव शंकर प्रसाद आदि ने कहा कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू नहीं होने से किसी प्रकार की बहाली में अनारक्षित सीटों पर आधा से ज्यादा दूसरे राज्यों के बेरोजगार नौकरी ले लेते हैं। यहां के छात्र और नौजवान नौकरियों से वंचित रह जा रहे हैं, जिससे बिहार के बेरोजगारों में भयानक आक्रोश है।
नेताओ ने कहा कि भारतीय युवा कॉंग्रेस एवं कॉंग्रेस पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के सभी नियोजन कार्यालय पर भी धरना, प्रदर्शन कर राज्य के बेरोजगारों के सभी ज्वलंत मुद्दों को उजागर कर उसे निदान कराने हेतु संघर्ष करेगी। नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन के राज्य के बड़े पार्टनर राजद द्वारा भी आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 100% डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की गई है। नेताओ ने कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों में राज्य स्तरीय नौकरियों में 100 % डोमिसाइल नीति लागू है, जिसका अनुपालन बिहार में भी होना नितांत आवश्यक है।
नेताओ ने 22 जून के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गया जिला के सभी प्रखंडों में प्रभारी बनाने का काम किया है,जिसमें मानपूर प्रखंड का अमित कुमार बाबु, चिंटू सिंह लक्की को वजीरगंज, टिंकू गिरी चंदौती, धर्मेंद्र सिंह बेलागंज, बृजेश राय बोधगया, मदन सिंह टनकुप्पा, पंकज कुमार सिंह फतेहपुर, अजय राज खिजरसराय, मोहडा संतोष मिश्रा ,बथानी विद्या शर्मा, अतरी बीरेन्द्र सिंह बीरू, टिकरी राम कृष्णा त्रिवेदी, कोंच प्रमोद कुमार, गुरारू मृत्युंजय शर्मा, परैया राज किशोर पांडेय, डॉभी अवधेश सिंह, शेरघाटी उमेश सिंह, बाराचटी उमेश पंडित, मोहनपुर _ मोहन सिंह, गुरुआ रवि शंकर सिंह, इमामगंज अमित सिंह, दुमरिया विप्लव सिंह, बांके बाजर रमेश पांडेय, आमास परशुराम मिश्रा, गया प्रखंड एक सुभाष चंद्र शर्मा, गया प्रखंड दो कुंदन कुमार, गया प्रखंड तीन रामानुज शर्मा आदि को बनाया गया है। नेताओ ने कहा कि 22 जून 2025 को बिहार प्रदेश में नौकरियों में 100 % डोमिसाइल नीति लागू कराने हेतु गया के ऐतिहासिक आजाद पार्क में आयोजित होने वाली विशाल जन आक्रोश चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अभी से लगातार 15 दिनों तक विभिन्न प्रखंडों के पर्यवेक्षक जनजागरण अभियान कार्यक्रम चलाएंगे।
गया से मनोज की रिपोर्ट