उधार की राशि लौटने के बदले महिला को बनाया हवस का शिकार ! पटना में आभूषण व्यापारी पर अस्मत का सौदा करने का आरोप

Crime in Patna
Crime in Patna- फोटो : news4nation

Crime in Patna : राजधानी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने में आया है। पटना के रामकृष्ण नगर थाना में पीड़िता द्वारा शुक्रवार को लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता से एक आभूषण दुकानदार ने कर्ज लिया था जिसको लौटाने के लिए उसे अपने घर रुपए देने के लिए बुलाया था जहां आरोप है कि महिला के साथ आभूषण दुकानदार अजय कुमार ने उसके अस्मत को तार तार करने का प्रयास किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला द्वारा रेप का आवेदन दिया गया है।लिखित शिकायत के बाद मामले के आरोपित आभूषण दुकानदार अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिस पर जांच कर आगे की करवाई की जा रही है.

वही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि महिला का कहना है कि आरोपी के पास उसके 3 करोड़ रूपए बकाया थे जिसको देने के लिए आभूषण दुकानदार अजय कुमार ने उसे घर पर 1 हजार का स्टांप लेकर आने को कहा था । जिसके बाद पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस महिला का मेडिकल जांच कराने को लेकर प्रकिया में है। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आभूषण दुकानदार की महिला से दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई जिसके बाद दोनो करीब आए. इस बीच रूपयों के लेनदेन का क्या मामला है ये कहना मुश्किल है।


कारोबारियों को निशाना बनाने वाले भी एक्टिव

सूत्रों के अनुसार ठगी का शिकार बनाने वाले अपराधिक गिरोह बड़े कारोबारियों को निशाना बनाने के लिए एक अलग तरह का खेल खेल रहे हैं. इसमें घरों में काम करने के बहाने हाउस मेड को भेजा जाता है फिर वे कारोबारी को अपने जाल में फंसाती हैं. इस बीच कुछ आपत्तिजनक अवस्था वाली तस्वीरों का जुगाड़ कर लिया जाता है. यहां से पैसे ऐंठने का खेल शुरू होता है. इसमें महिलाओं द्वारा सेक्सुल एक्सटॉर्षण में फंसाकर मोटी रकम उगाही जाती है. वहीं लोग बदनामी के डर से पैसे दे देते हैं. 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks