मोहब्बत में जहर बना नशा ,प्रेमी ने की प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या, मासूम बेटी लाश से लिपटकर रोती रही
Crime News: एक महिला की उसके ही प्रेमी ने गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
Crime News: एक महिला की उसके ही प्रेमी ने गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। यह खौफनाक क़िस्सा नबाबाद थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहा, ‘सबका मालिक एक है’ आस्ताने के सामने पुल के नीचे घटा वही जगह जहाँ महिला अपनी नन्ही बच्ची के साथ खानाबदोशों की तरह ज़िंदगी गुज़ार रही थी।उत्तर प्रदेश के झांसी ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।
मृतका का नाम रूबी बताया जा रहा है। उसका पति कुछ महीने पहले जेल चला गया था। पति के जेल जाने के बाद रूबी एक युवक मेरिक के साथ रहने लगी थी। दोनों कबाड़ बीनकर पेट पालते थे और अक्सर नशे में झगड़े करते थे। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात भी दोनों ने शराब पी थी। नशे में धुत्त होकर दोनों के बीच गाली-गलौज और झगड़ा हुआ, लेकिन आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया।
रविवार तड़के जब कुछ राहगीर वहाँ से गुज़रे, तो उन्होंने जो मंजर देखा, उससे उनके कदम थम गए। पुल के नीचे रूबी की लाश खून से लथपथ पड़ी थी, उसके चेहरे और शरीर पर गहरी चोटों के निशान थे। पास ही उसकी मासूम बेटी अपनी माँ के शव से लिपटकर चीख रही थी — “माँ उठो ना…” उसकी यह सिसकियाँ सुनकर इलाक़े के लोग मौके पर जुट गए।
सूचना मिलते ही नबाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल पुलिस बल के साथ वहाँ पहुँचे। मौके का मुआयना किया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि घटना से कुछ घंटे पहले तक रूबी अपने प्रेमी मेरिक के साथ वहीं मौजूद थी। अब मेरिक फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में दबिशें दे रही है।
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि नशे में किसी बात पर झगड़ा बढ़ गया और मेरिक ने गुस्से में आकर रूबी का गला घोंट दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है, मृतका के परिजनों की भी तलाश की जा रही है ताकि मामले की तह तक पहुँचा जा सके।