बिहार में खून से सनी सड़क, आपसी रंजिश में किशोर की चाक़ू मारकर हत्या , चार हिरासत में

Bihar Crime: एक 15 वर्षीय लड़के की एक अन्य युवक द्वारा लड़की के व्यवहार को लेकर हुए तीखे विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

बिहार में खून से सनी सड़क- फोटो : reporter

Bihar Crime: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय लड़के की एक अन्य युवक द्वारा लड़की के व्यवहार को लेकर हुए तीखे विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घायल लड़के को इलाज के लिए मोहनिया उप-मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पीड़ित की मृत्यु हो गई। इस घटना से नाराज क्षेत्र के निवासियों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दी। पुलिस ने बाद में शव को बरामद कर सदर अस्पताल के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान मोहनिया कस्बे के वार्ड नंबर 12 के खिचरू पासी के बेटे 15 वर्षीय सचित पासी के रूप में हुई है।

मृत किशोर की पहचान वार्ड नंबर 12 निवासी खिचड़ू पासी के पुत्र सच्चित पासी के रूप में हुई है। वारदात के बाद क्षेत्र में मातम और ग़ुस्से का माहौल है। घटना की ख़बर फैलते ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख मोहनिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शी रोशन कुमार ने बताया कि वह सच्चित के साथ स्टेशन की ओर घूमने निकले थे। इसी दौरान 6-7 लड़कों ने अचानक हमला कर दिया। “हम लोग बीच-बचाव कर रहे थे कि तभी एक युवक अमन नाम का पीछे से आया और सच्चित पर चाकू से वार कर दिया,” रोशन ने कहा। हमलावर वारदात के बाद फ़रार हो गए।

डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुँची, तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

फ़िलहाल, परिजनों की तरफ़ से अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस छापेमारी कर रही है और मुख्य आरोपी अमन की तलाश जारी है। इस वारदात ने मोहनिया शहर को दहला दिया है  जहां दोस्ती और रंजिश के बीच की महीन लकीर एक और मासूम ज़िंदगी को निगल गई।

संवाददाता- देवब्रत तिवारी