SBI Robbery Gold: कर्नाटक SBI डकैती का नाटकीय अंदाज में हुआ खुलासा! बिहार और महाराष्ट्र से पकड़े गए चार आरोपी, 21 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
SBI Robbery Gold: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में SBI बैंक से 21 करोड़ की डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बिहार और महाराष्ट्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक मास्टरमाइंड शामिल है।
SBI Robbery Gold: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के चडचण कस्बे में पिछले महीने हुई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा डकैती ने पूरे देश को हिला दिया था।16 सितंबर की शाम लगभग 6:30 बजे तीन नकाबपोश लुटेरे बैंक में दाखिल हुए, कर्मचारियों को बंधक बनाया और करीब 1 करोड़ रुपये नकद व 20 किलो सोना लेकर फरार हो गए।बाजार में इस सोने की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत 7 टीमें गठित कीं और आसपास के जिलों में नाकाबंदी कर दी।विजयपुरा पुलिस के अनुसार, लुटेरे बेहद योजनाबद्ध तरीके से बैंक में दाखिल हुए थे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की दिशा पहले ही जांच ली थी।
एक्सीडेंट बना जांच की सबसे बड़ी कड़ी
डकैती के पांच दिन बाद यानी 21 सितंबर को इस केस में बड़ा मोड़ आया।महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के हुलजांटी गांव में एक वैन का मामूली एक्सीडेंट हुआ। लोग जब मौके पर जुटे तो ड्राइवर ने पिस्तौल निकालकर भीड़ को धमकाया और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस वहां पहुंची, तो गाड़ी की तलाशी में सोने के 21 पैकेट बरामद हुए, जिनमें 833 ग्राम सोना और 1 लाख रुपये से अधिक नकद था।यह वही सोना था जो SBI की विजयपुरा शाखा से लूटा गया था।इस बरामदगी ने पुलिस को एक बड़ा सुराग दे दिया — डकैत कर्नाटक से भागकर महाराष्ट्र की सीमा में पहुंच चुके थे।
छत पर मिला सोने और कैश से भरा बैग
पुलिस ने इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया।दो दिन बाद एक बंद पड़े मकान की छत पर एक बैग पड़ा मिला।उस बैग में 6.54 किलो सोना और 41 लाख रुपये नकद बरामद हुए।जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि गांव का ही एक व्यक्ति इस लूट में शामिल था, जिसने कार में सोना और कैश छिपाने की कोशिश की थी।पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.5 किलो सोना व 44.25 लाख रुपये नकद बरामद किए।इस तरह लूट का बड़ा हिस्सा पुलिस के कब्जे में आ गया और जांच का दायरा बिहार तक फैल गया।
बिहार से पकड़े गए तीन आरोपी, महाराष्ट्र से मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पुलिस जांच में पता चला कि इस पूरी डकैती में चार लोग शामिल थे।तीनों आरोपी — राकेश कुमार साहनी, राजकुमार पासवान और रक्षक कुमार — बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। इनकी उम्र मात्र 21 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। तीनों को विजयपुरा पुलिस ने बिहार में छापेमारी कर गिरफ्तार किया।चौथा आरोपी, जो पूरी लूट का मास्टरमाइंड था, महाराष्ट्र में पकड़ा गया।उसी ने SBI बैंक की बार-बार रेकी की थी और डकैती के लिए इस्तेमाल की गई कार भी सोलापुर से चुराई थी।उसे पुलिस ने 7 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कैसे सुलझाई यह जटिल गुत्थी
विजयपुरा पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस और फिजिकल ट्रैकिंग दोनों का इस्तेमाल किया।महाराष्ट्र पुलिस की मदद से वाहनों के सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाजा रिकॉर्ड खंगाले गए।पुलिस को लुटेरों के मोबाइल फोन की लोकेशन और डिजिटल पेमेंट ट्रेल्स से भी अहम सुराग मिले।आखिरकार लगातार 20 दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने डकैती में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या इनका किसी बड़ी आपराधिक गैंग से संबंध था या नहीं।
सोने की लूट की बरामदगी और अगला कदम
पुलिस के अनुसार अब तक कुल 8.9 किलो सोना और लगभग 87 लाख रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। बाकी सोने की तलाश जारी है।विजयपुरा के एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में बाकी लूटी गई रकम के ठिकाने का पता लगाया जा रहा है।सभी आरोपियों के खिलाफ डकैती, अवैध हथियार और आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज किया गया है।