Katihar Crime: पार्टी में 'उसका' भी था इंतजाम, किसी ने बुला दी पुलिस, सात को पुलिस ने दबोचा, जानें

Katihar Crime: होटल में पार्टी चल रही थी. इसमें कबाब के साथ विशेष इंतजाम भी थे लेकिन पुलिस ने सब पर पानी फेर दिया...

Katihar Crime
सात को पुलिस ने दबोचा- फोटो : Reporter

Katihar Crime: होटल में एक शराब पार्टी चल रही थी, जब पुलिस पहुंची तो पहले पार्टी में व्यवधान डाला और फिर ब्रांडेड शराब की बोतलों के साथ होटल के कमरे से सात शराबियों को गिरफ्तार किया गया। वास्तव में, नगर थाना क्षेत्र के दो आवासीय होटलों, आराम बोर्डिंग और होटल ओम से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन सात शराबियों को पकड़ा है।

नगर थाना क्षेत्र के दो आवासीय होटलों, आराम बोर्डिंग और होटल ओम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सात शराबियों को गिरफ्तार किया है।छापेमारी: पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर दो होटलों में छापेमारी की।

गिरफ्तारी: छापेमारी में सात लोग ब्रांडेड शराब की बोतलों के साथ पकड़े गए।तलाशी अभियान: एएसपी ने बताया कि ईद और रामनवमी के मद्देनजर पुलिस होटलों में लगातार तलाशी अभियान चला रही है।

शराबबंदी उल्लंघन: शराबबंदी के बावजूद, इन लोगों को होटल में शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया।आगे भी जारी रहेगा अभियान: एएसपी अभिजीत कुमार ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks