Katihar Crime: कटिहार में भारी मात्रा में गांजा बरामद, सात तस्करों को पुलिस ने दबोचा

Katihar Crime:कटिहार में पुलिस ने दो चार पहिया वाहनों के साथ सात गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में लगभग 16 किलो गांजा और कुछ नगद राशि भी बरामद की गई है।

ganja

Katihar Crime:कटिहार में पुलिस ने दो चार पहिया वाहनों के साथ सात गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में लगभग 16 किलो गांजा और कुछ नगद राशि भी बरामद की गई है। फलका थाना क्षेत्र के पकरिया चौक के निकट गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, कुर्सेला नवाबगंज से गांजे की यह खेप दोनों वाहनों में अलग-अलग तरीके से ले जाई जा रही थी। पुलिस ने दोनों वाहनों में मौजूद सात व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने जानकारी दी कि गश्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली कि मीरगंज की दिशा से दो चार पहिया वाहन मादक पदार्थ लेकर कुरसेला की ओर जा रहे हैं। पकड़िया चौक एसएच-77 पर वाहनों की जांच की गई। इसी बीच, दो सफेद रंग के चार पहिया वाहन मीरगंज से कुरसेला की ओर तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दिए। उन्हें दलबल की सहायता से रोका गया और चालक तथा गाड़ी में बैठे अन्य व्यक्तियों से नाम और पता पूछा गया। वाहन चालक ने अपना नाम रितेश कुमार खेरिया, थाना कोढ़ा, और अमित कुमार मुसापुर निवासी बताया, जबकि दूसरे वाहन में बैठे व्यक्तियों ने अपने नाम राजू कुमार, मुन्ना कुमार, पवन कुमार, पंकज, विवेक कुमार और अन्य नवाबगंज, थाना कुरसेला निवासी के रूप में बताए।

मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks