Bihar Education News: पटना में खाना खाने के बाद 50 शिक्षकों अचानक हुए बीमार, मचा हड़कंप, अस्पताल में चल रहा उपचार

Bihar Education News: पटना में करीब 50 शिक्षक अचानक से तब बीमार हो गए जब वे ट्रेनिंग सत्र के दौरान मेस में खाना खाए थे. बीमार टीचरों को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.

teachers ill after eating food
teachers ill after eating food - फोटो : news4nation

Bihar Education News:  5 दिवसीय ट्रेनिंग कर रहे करीब 50 शिक्षक शनिवार को अचानक से बीमार हो गए. उन्हें आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है. शिक्षकों के बीमार होने की यह घटना पटना जिले के बाढ़ में सामने आई है. बताया जा रहा है कि  5 दिवसीय ट्रेनिंग कर रहे शिक्षकों को खाना खाने के बाद परेशानी शुरू हुई. एक के बाद एक कई शिक्षक उल्टी, पेट दर्द और अन्य प्रकार की परेशानी से जूझने लगे. देखते ही देखते कई शिक्षकों की तबीयत बिगड़ने पर हड़कंप जैसी स्थिति हो गई. 


शिक्षकों की तबीयत खराब होने के बाद तीन शिक्षक बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं. वहीं कुछ अन्य शिक्षकों को लेकर बताया जा रहा है कि उन्हें भी मामूली परेशानी आई है. उन्हें भी प्राथमिक चिकित्सा दी गई है. घटना को लेकर अस्पतला में उपचार कर रहे डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाने में गड़बड़ी हुई है इसी कारण ये सब लोग प्रभावित हैं. एक तरह से यह फूड पॉइजनिंग का मामला है. हालांकि अभी इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.  


शिक्षकों के खाना खाने के बाद बीमार होने से जुडी शिकायत आने के बाद कॉलेज की प्रिंसिपल निशा यादव ने कहा कि मेस की जांच कराई जाएगी. उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की बात कही. घटना के बाद अन्य शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. वे अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित नजर आये. वहीं अस्पताल में उपचार करा रहे शिक्षकों में कुछ की स्थिति ज्यादा खराब बताई जा रही है. 

Nsmch
NIHER

बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट