Katihar Crime: 11 साल की मासूम के साथ दरिंदगी और हत्या करने वाला सौतेला मौसेरा भाई गिरफ्तार
Katihar Crime: कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र स्थित शिषया पूरब टोला में 6 मार्च को एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

Katihar Crime: कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र स्थित शिषया पूरब टोला में 6 मार्च को एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक कटिहार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस जघन्य अपराध को मासूम के सौतेले मौसेरा भाई गुलाम हुसैन उर्फ नैय्यर ने अंजाम दिया।
दरिंदगी की रूह कंपा देने वाली कहानी
पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी गुलाम हुसैन मक्का के खेत में पटवन (पानी देने) के दौरान मासूम बच्ची को अकेले पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद, इस कुकर्म का भांडा फूटने के डर से उसने बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी और खेत में ही लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की।
परिवार में ही छुपा था दरिंदा
जिस रिश्ते में सुरक्षा की उम्मीद होती है, उसी रिश्ते ने मासूम के जीवन को निगल लिया। आरोपी, जो कि लड़की का सौतेला मौसेरा भाई है, पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। पुलिस उसकी पुरानी आपराधिक कुंडली को भी खंगाल रही है ताकि उसकी पृष्ठभूमि को पूरी तरह से उजागर किया जा सके।
SP ने दी जानकारी, अपराध की पुष्टि डीएनए और तकनीकी जांच से
कटिहार के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी निगरानी, साक्ष्य संग्रह और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। डीएनए रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले साक्ष्य ने आरोपी की संलिप्तता की पुष्टि की।
जिला में आक्रोश, लोगों ने की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग
घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस कुकृत्य के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही, पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग उठाई जा रही है।
यह केवल एक अपराध नहीं, समाज के विवेक पर प्रहार है
इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि बच्चियों की सुरक्षा को लेकर समाज और प्रशासन को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। जब तक मानसिकता में बदलाव नहीं आता और अपराधियों को त्वरित व सख्त सजा नहीं मिलती, तब तक ऐसी घटनाएं हमें बार-बार झकझोरती रहेंगी।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह