राशन नहीं तौलने का विरोध करने पर डीलर की दबंगई, उपभोक्ता पर की थप्पड़ों की बरसात, कार्रवाई की मांग तेज
नीतीश कुमार खाद्यान्न लेने दुकान पर गए थे। वहां डीलर द्वारा कम तौल कर अनाज देने की कोशिश की जा रही थी। इस पर उपभोक्ता ने विरोध किया और स्पष्ट कहा कि अनाज दोबारा तौलकर दिया जाए।
Bihar Crime: खगड़िया जिले से आई इस खबर ने पूरे इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। चौथम प्रखंड के धुतौली पंचायत में एक डीलर द्वारा राशन लेने आए उपभोक्ता की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। मंगलवार सुबह से ही यह वीडियो हर प्लेटफॉर्म पर वायरल है, और अब आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।वीडियो की पुष्टि न्यूज पर नेशन नहीं करता है।
वायरल वीडियो धुतौली पंचायत के डीलर अग्निदेव प्रसाद का है। बताया जा रहा है कि पंचायत के वार्ड नंबर 18 के रहने वाले नीतीश कुमार खाद्यान्न लेने दुकान पर गए थे। वहां डीलर द्वारा कम तौल कर अनाज देने की कोशिश की जा रही थी। इस पर उपभोक्ता ने विरोध किया और स्पष्ट कहा कि अनाज दोबारा तौलकर दिया जाए।
यही बात डीलर को इतनी नागवार गुज़री कि वह गुस्से में भड़क उठा और ताबड़तोड़ थप्पड़ मारकर युवक की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान युवक के साथी ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, इसके बावजूद डीलर की दबंगई कम होती नहीं दिखी और वह लगातार हमला करता रहा।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोग इसे उपभोक्ता अधिकारों का खुला उल्लंघन और डीलर सिस्टम में व्याप्त मनमानी का सबसे बड़ा उदाहरण बता रहे हैं।
इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए खगड़िया एसडीओ धनंजय कुमार ने चौथम प्रखंड के एमओ को जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्राथमिक जानकारी के आधार पर डीलर पर निलंबन और लाइसेंस रद्द करने की मांग भी तेज हो चुकी है।घटना ने पूरे जिले में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब राशन कार्ड धारक अपने हक़ का अनाज तौलने की मांग भी नहीं कर सकते, तो इस व्यवस्था में सुधार कब होगा?
रिपोर्ट- अमित कुमार