Crime In Khagaria:खगड़िया में बुजुर्ग के सीने में दो गोली मारकर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट , 22 लाख रुपए का है मामला

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव सतखुट्टी में 77 वर्षीय बुजुर्ग कौशल सिंह की 22 लाख रुपए की कहानी सामने आने से पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई।...

crime
बदमाशों ने उतारा मौत के घाट - फोटो : Reporter

Crime In Khagaria: खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव सतखुट्टी में 77 वर्षीय बुजुर्ग कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।कौशल सिंह की बहुमूल्य जमीन किसी ने धोखे से बेच दी और उनके खाते में 22 लाख रुपए डलवा दिए। लेकिन, कुछ ही देर बाद वह पैसा उनके खाते से निकाल लिया गया। जब कौशल सिंह ने अपना पासबुक चेक किया, तो उसमें कोई पैसा नहीं था। इससे वे चिंतित होकर बीमार पड़ गए।

कौशल सिंह के भाई अशोक सिंह ने बताया कि बैंक से जानकारी मिली कि उनके खाते में 22 लाख रुपए आए थे, जो किसी और ने ट्रांसफर करा लिए। कौशल सिंह की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई थी। लेकिन, दो दिनों से उनकी हालत में सुधार था और आज सुबह संबंधित व्यक्ति को लेकर पंचायत रखी गई थी, ताकि पता चल सके कि आखिर माजरा क्या है। लेकिन, इससे पहले ही रात में कौशल सिंह की हत्या कर दी गई।

सुबह जब कौशल सिंह के पुत्र बम बम सिंह चाय लेकर उनके लिए दरवाजे पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनके पिता मृत अवस्था में पड़े हैं।

परिजन सुनीता देवी ने बताया कि मामला जमीन बेचकर रुपया गायब करने का है। आज उनके सभी संबंधी आ रहे थे और 22 लाख रुपए का पूरा मामला साफ होता, इससे पहले ही अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी।

रुपया गायब होने की सूचना पिछले दिनों ही परबत्ता थाना को दे दी गई थी। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने पहुंचकर बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अमित







Editor's Picks