MP Son Missing:भाजपा सांसद पुत्र की गुमशुदगी से मचा कोहराम, फोन छोड़ निकले थे बाजार, अब तक नहीं लौटे, पुलिस में हलचल
MP Son Missing: मधुबनी से भाजपा सांसद अशोक यादव के बेटे विभूति कुमार यादव के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है।
MP Son Missing: मधुबनी से भाजपा सांसद अशोक यादव के बेटे विभूति कुमार यादव के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। रविवार सुबह लगभग 8 बजे विभूति घर से निकले, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला।परिजनों की मानें तो विभूति बिना मोबाइल फोन लिए घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले थे। उनका मोबाइल बंगाली टोला स्थित आवास पर ही मिला, जिससे घरवालों की चिंता गहरा गई।
लहेरियासराय थाने में गुमशुदगी दर्ज, पुलिस अलर्ट पर
मामले की गंभीरता को देखते हुए, परिजनों ने लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।हाई-प्रोफाइल केस होने के चलते स्थानीय पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है।थाना प्रभारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित सभी ठिकानों पर सक्रिय तलाशी अभियान जारी है।
कौन हैं विभूति कुमार यादव?
दिल्ली में लॉ के छात्र हैं।कुछ दिन पहले ही छुट्टियों में घर आए थे।उनके पिता अशोक यादव, वर्तमान में मधुबनी से भाजपा सांसद हैं और पूर्व में दो बार विधायक भी रह चुके हैं।दादा हुक्मदेव नारायण यादव, एक वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पद्म भूषण सम्मानित सांसद रह चुके हैं।
सवाल उठ रहे हैं
चूंकि विभूति मोबाइल फोन छोड़कर गए और कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई संपर्क नहीं हुआ, ऐसे में मामला संदेहास्पद बनता जा रहा है।क्या यह पूर्व नियोजित अपहरण है?क्या वे किसी व्यक्तिगत तनाव में थे?या फिर मामला राजनीतिक दबाव का परिणाम है?पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।
भाजपा सांसद के बेटे की यह रहस्यमय गुमशुदगी, न केवल परिवार के लिए चिंता का कारण है, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई है।अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्दी इस रहस्य से परदा उठा पाती है और विभूति यादव सुरक्षित मिलते हैं या मामला किसी बड़ी साजिश की तरफ मुड़ता है।