MOKAMA FIRING : मोकामा गोलीकांड में ऐसा अपराधी बना आरोपी जो है जेल में बंद, 2019 में हुआ था गिरफ्तार, अब 'FIR' में आ गया नाम
मोकामा में बुधवार शाम हुए गोलीकांड में एक ऐसे शख्स का नाम एफआईआर में सामने आया है जो वर्ष 2019 से ही जेल में है. इसका खुलासा होने से अब हर कोई हैरान है कि जेल में बंद अपराधी आखिर गोली कैसे चला सकता है
MOKAMA FIRING : पटना जिले के मोकामा क्षेत्र में हुए गैंगवार के मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है। इस में एक ऐसे शख्स पर भी गोलीबारी करने का आरोप लगा है जो जेल में है. यानी जो जेल में है उसे भी गोली चलाने वाले आरोपी में शामिल कर लिया गया है.
22 जनवरी यानी बुधवार की शाम पंचमहला थानांतर्गत नौरंगा-जलालपुर गांव में बुधवार को कई राउंड फायरिंग की गई थी। बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह पर कई मामलों में आरोपित सोनू-मोनू की मां (मुखिया) द्वारा और पंचमहला थानेदार की ओर से केस दर्ज कराया है।
वहीं, सोनू-मोनू पर गांव के निवासी मुकेश कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने और 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज कराई है। अनंत सिंह के खिलाफ थानेदार को धक्का देने का भी आरोप है। सभी मामलों की छानबीन जारी है। लेकिन इसी बीच एक खुलासे से न केवल पुलिस बल्कि आम लोग भी हैरान है.
सोनू-मोनू की माँ एवं पंचमहला थानांतर्गत नौरंगा-जलालपुर पंचायत की मुखिया कुमारी उर्मिला सिन्हा ने लिखित आवेदन में दर्ज केस में आरोप लगाया है कि वह शाम करीब साढ़े चार बजे अपने घर के सामने पोते के साथ टहल रही थीं। इतने में पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने लोगों के साथ पहुंच गए। उनके हाथ में राइफल थी। इसके बाद पूर्व विधायक ने हवाई फायरिंग की। उन्होंने मुखिया के ऊपर भी गोली चलाई। इसके बाद उनके साथ समर्थक टीटू धमाका जैतपुरवाला,रौशन डुमरावाला, बनरा मराची वाला एवं अज्ञात अपराधी जान मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।
लेकिन मुखिया कुमारी उर्मिला सिन्हा के आवेदन में जिस व्यक्ति बनरा मराची वाला को अंधाधुंध फायरिंग का आरोपी बनाया है उसके बाबत जानकारी मिली है की वो शख्स जेल में सजा काट रहा है। इस खुलासे के बाद पुलिस भी सकते की हालात में है।
कौन है बनरा
बमबम सिंह उर्फ बनरा पटना के मोकामा के मराची थाना क्षेत्र का निवासी है. उसे मई 2019 में एसटीएफ ने बरौनी, बेगूसराय से गिरफ्तार किया था. मरांची में युवक नीरज कुमार की हत्या मामले में पुलिस उसे सरगर्मी से ढूंढ़ रही थी. बनरा के खिलाफ हत्या, रंगदारी जैसे 22 संगीन मामले दर्ज हैं. कहा जा रहा है कि बनरा इस समय जेल में है लेकिन कुमारी उर्मिला सिन्हा के आवेदन में उसे गोली चलाने वाले आरोपित के रूप में बताया गया है.