Bihar Crime: कमरे में आपत्तिजनक हालात में थे देवर-भाभी, आहट सुनकर पहुँचा भाई, फिर गुस्से में मार दी गोली
Bihar Crime: आपत्तिजनक रिश्ते की परिणति में एक भाई ने अपने ही सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।...
Bihar Crime: मोतीहारी जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कोहवरवा गांव में गुरुवार देर रात खून से सनी वारदात हुई। आपत्तिजनक रिश्ते की परिणति में एक भाई ने अपने ही सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अमोद साह, पिता प्रभु साह, निवासी कोहवरवा, के रूप में हुई है। आरोप है कि अमोद साह का अपने ही भाभी के साथ अवैध संबंध था। कुछ महीने पहले वह भाभी को भगा कर ले गया था। बरामदगी के बाद भाभी ने कोर्ट में भी देवर (अमोद) के साथ रहने की इच्छा जताई थी।
घटना की रात भी दोनों एक साथ सो रहे थे। इसी दौरान अमोद का भाई मनोज साह गुस्से में वहां पहुंचा और देवर के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से लोडेड मैगजीन और खोखा बरामद किया है।FSL टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज साह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार