Talibani Punishment: आपत्तिजनक हालत में देख भड़के परिजनों ने युवक युवती की पीट पीट कर ले ली जान, प्रेम संबंध के चलते मिली तालिबानी सजा

Talibani Punishment: मोतिहारी में युवती को प्रेमी को पकड़े जाने पर परिजनों ने तालिबानी सजा दी है. युवती और उसके प्रेमी को परिजनों ने इतना मारा है कि प्रेमिका की मौत हो गई है।

Talibani Punishment: आपत्तिजनक हालत में देख भड़के परिजनों ने युवक युवती की पीट पीट कर ले ली जान, प्रेम संबंध के चलते मिली तालिबानी सजा
प्रेम संबंध के चलते मिली तालिबानी सजा- फोटो : Reporter

Talibani Punishment: बिहार में एक बार फिर युवक और युवती तालिबानी सजा के शिकार हुए हैं।  दिल दहला देने वाली यह घटना मोतिहारी  जिले का है. एक युवक को एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद परिजनों ने युवक और महिला दोनों की जमकर धुनाई कर दी.जिससे युवक युवती की मौत हो गई।

मोतिहारी के  केसरिया के त्रिलोकवा गांव में एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। युवती के परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी, जिसके परिणामस्वरूप युवक युवती दोनों की मौत हो गई। मृतक युवती अजय साह की बेटी थी, जबकि युवक विकास कुमार उसी गांव का निवासी था। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर युवती के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई है। वहीं घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन है।

मोतीहारी में प्रेमिका के घर मे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख भाई हुआ आगबबूला।भाई ने हथौड़ा से कूचकर बहन और उसके प्रेमी की कर दिया हत्या ।प्रेमी प्रेमिका की हत्या की घटना सुनकर गांव में सनसनी फैल गयी ।ग्रामीणों के सूचना पर चकिया डीएसपी सहित केसरिया थाना पुलिस पहुचकर दोनो शव को किया बरामद।वही पुलिस ने हत्या करने वाले युवक के साथ हथौड़ा भी किया बरामद ।घटना केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव का बताया जा रहा है।

चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में प्रेमिका के घर मे प्रेमी के साथ देर रात्रि देखकर प्रेमिका के भाई ने हथौड़ा से कूचकर दोनो की हत्या कर दिया ।मृतक युवक की पहचान गांव के ही विकास कुमार के रूप में किया गया।वही पुलिस ने दोनो शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेंजेने की तैयारी में जुटी है।वही हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks