Bihar Crime: हथियार तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद
बिहार पुलिस ने हथियार तस्करी के नेटवर्क पर एक और सफल चोट की है। ...
Bihar Crime: मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियार तस्करी के नेटवर्क पर एक और सफल चोट की है। पुलिस ने सीताकुंड गांव में देर शाम छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो देशी पिस्टल बरामद की गई हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग अवैध हथियारों की खरीद–फरोख्त की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल रेड किया और दोनों तस्करों को हथियार समेत धर दबोचा। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने हथियार सप्लाई चेन और मुंगेर–भागलपुर बेल्ट में सक्रिय नेटवर्क के बारे में पुलिस को अहम जानकारी दी है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की आपूर्ति कहाँ से हो रही थी और आगे किन लोगों को भेजी जानी थी। बरामद पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। थाना पुलिस ने बताया कि हथियार तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जल्द बड़े गिरोह तक पहुंचने की संभावना है।
रिपोर्ट- इम्तियाज खान