Extra Marital Affair: इश्क के रण में तीन शादियों का तमाशा! मोहब्बत का हाई-वोल्टेज ड्रामा, थाने में रातभर चला हंगामा, तीन शादियां- दो पतियां और एक अधूरी मुहब्बत
Extra Marital Affair: पहले पति को छोड़ा, दूसरे से निकाह जैसा रिश्ता किया, बच्चा भी हुआ और अब तीसरे आशिक़ के साथ नई ज़िंदगी शुरू करने पर आमादा है।
Extra Marital Affair: एक ऐसी हैरतअंगेज़ दास्तान सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में गजब का कोलाहल मचा दिया है। यह मामला न सिर्फ़ मोहब्बत की उधेड़बुन का है, बल्कि कानून, मर्यादा और रिश्तों की गर्दिश का भी बेहिसाब तमाशा पेश करता है। यूपी के मुरादाबाद के भोजपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने ऐसा कारनामा कर डाला कि लोग दंग रह गए, पहले पति को छोड़ा, दूसरे से निकाह जैसा रिश्ता किया, बच्चा भी हुआ और अब तीसरे आशिक़ के साथ नई ज़िंदगी शुरू करने पर आमादा है।
कहानी की शुरुआत सात साल पहले हुई पहली शादी से होती है। चार साल बीते, मगर महिला का दिल किसी और की दहलीज पर जा बैठा। प्रेम परदा-ए-रज से बाहर आया तो उसने पहले शौहर को अलविदा कहकर दूसरे महबूब का दामन थाम लिया। खुलेआम, बेखौफ़ वह अपने दूसरे पति के साथ रहने लगी। तीन साल बीते, एक बेटा भी हुआ लेकिन इश्क की हवाएं फिर करवट ले चुकी थीं।
अबकी बार दिल की डोर भोजपुर के ही एक दूसरे गांव के शादी-शुदा युवक से जुड़ गई। दो बच्चों के बाप इस तीसरे प्रेमी ने भी बेझिझक मोहब्बत की राह पकड़ ली। मंगलवार को महिला ने ऐलान कर दिया कि वह अब इसी नए आशिक के साथ शादी करेगी। बस फिर क्या था घर परिवार से लेकर पूरा गांव और फिर थाना तक माहौल गर्मा गया।
थाने में पंचायत बुलाई गई। देर शाम तक मान-मनौव्वल चलता रहा, मगर महिला अपनी जिद से एक इंच भी नहीं हिली। पुलिस ने कानून की किताब खोलकर समझाया कि पहले पति से तलाक लिए बगैर दूसरी शादी मान्य नहीं, और यहां तो दो-दो शौहरों से तलाक का नामोनिशान तक नहीं। कानून की नसीहत और सामाजिक दबाव के बाद पुलिस आखिरकार उसे पहले पति के घर रवाना कर आई।
उधर, गांव में लोग तीन शादियां, दो पतियां और एक अधूरा इश्क की इस कहानी पर गपशप के नए आयाम गढ़ रहे हैं। पूरे इलाके में यह मामला चर्चा-ए-आम बना हुआ है, और लोग भी हैरत में हैं कि ये ‘मोहब्बत’ है या ‘मस्त-मगन मुसीबत’!