Muzaffarpur Crime: फ्लैट विवाद को लेकर परिवार पर हमला, महिला के साथ बदसलूकी और लूट का आरोप, मामला दर्ज

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में तीन युवकों द्वारा एक परिवार के साथ खुलेआम मारपीट किए जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 flat dispute
फ्लैट विवाद को लेकर परिवार पर हमला- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में तीन युवकों द्वारा एक परिवार के साथ खुलेआम मारपीट किए जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक को कुत्ते के साथ देखा जा सकता है, जबकि अन्य दो युवक लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया स्थित SJ अपार्टमेंट की है। यह घटना 24 अप्रैल की रात की है, जब तीन युवकों द्वारा अपार्टमेंट परिसर में गुंडागर्दी की गई। इस संबंध में पीड़िता मिल्की कुमारी ने सदर थाना में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से सरैया थाना क्षेत्र की निवासी हैं और फिलहाल SJ पैलेस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 206 में अपने परिवार के साथ रह रही हैं।

मिल्की कुमारी के अनुसार, फ्लैट नंबर 97 में रहने वाला अनूप कुमार पहले उनके बेटे से दोस्ती करता था। इसी बहाने उसने जून 2024 में उनके पति से जरूरी काम का हवाला देकर 8 लाख 25 हजार रुपये उधार लिए। जब पैसे लौटाने की बात आई तो वह टालमटोल करने लगा। अंततः जनवरी 2025 में उसने पैसे लौटा दिए, लेकिन उस समय उनके पति को धमकी दी।

24 अप्रैल को जब उनके पति के दोस्त उनके घर खाने पर आए थे और रात करीब 10:40 बजे लौट रहे थे, तो अनूप कुमार अपने दो अन्य साथियों और एक कुत्ते के साथ बाहर निकला और उनके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। उनके दोस्तों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जब मिल्की कुमारी ने अपने पति पर हमला होते देखा और वहां पहुंचीं, तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। इस दौरान उनके पति के दोस्त रजनीश कुमार का सोने का ब्रेसलेट भी छीना गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इस मामले में मिल्की कुमारी ने सदर थाना में अनूप कुमार, हिमांशु शर्मा और सोनू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks