Muzaffarpur Crime:होली से पहले अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़,ब्रांडेड विदेशी शराब जब्त,चार तस्कर गिरफ्तार

Muzaffarpur Crime:होली के लिए लग्जरी गाड़ियों में लाई गई ब्रांडेड विदेशी शराब को मुजफ्फरपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियां, दो बाइक और चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Muzaffarpur Crime:होली से पहले अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़,ब्रांडेड विदेशी शराब जब्त,चार तस्कर गिरफ्तार
होली से पहले अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime:  होली के लिए लग्जरी गाड़ियों में लाई गई ब्रांडेड विदेशी शराब को मुजफ्फरपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियां, दो बाइक और चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरार गांव निवासी संतोष सिंह के घर पर दो लग्जरी गाड़ियों में ब्रांडेड विदेशी शराब की खेप लाई गई है। सूचना के आधार पर, पुलिस ने संतोष सिंह के घर पर छापा मारा और दो लग्जरी गाड़ियां, दो बाइक और ब्रांडेड विदेशी शराब की खेप को जब्त किया। पुलिस ने मौके से चार बड़े शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि, कुछ तस्कर भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गए तस्करों में से तीन हथौड़ी थाना क्षेत्र के और एक औराई थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि होली के लिए दो लग्जरी गाड़ियों में विदेशी शराब की बड़ी खेप संतोष सिंह के घर पर लाई गई है। सूचना के आधार पर, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और छापेमारी की। छापेमारी में, दो लग्जरी गाड़ियां, दो बाइक, लगभग 51.75 लीटर विदेशी शराब और 156 लीटर बीयर बरामद की गई। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है और फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks