Bihar Crime: परिवहन अफसरों पर पिकअप के ड्राइवर और मालिक ने किया दुर्व्यवहार, कानून के नाम पर गुंडागर्दी का लगाया आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया
Bihar Crime: सड़क पर कानून की हुकूमत को ठेंगा दिखाते हुए बोलेरो पिकअप के ड्राइवर और मालिक ने न सिर्फ भद्दी-भद्दी गालियां दीं, बल्कि सरकारी गाड़ी का शीशा फोड़ने तक की धमकी दे डाली।...
Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर के मनिहारी टोल टैक्स से कुछ ही दूरी पर उस वक्त अफरा-तफरी और दहशत का माहौल कायम हो गया, जब चेकिंग में फंसी एक बोलेरो पिकअप के ड्राइवर और मालिक ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बदजुबानी का रास्ता अख्तियार कर लिया। सड़क पर कानून को ठेंगा दिखाते हुए दोनों ने न सिर्फ भद्दी-भद्दी गालियां दीं, बल्कि सरकारी गाड़ी का शीशा फोड़ने तक की धमकी दे डाली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चेकिंग के दौरान परिवहन अधिकारियों ने बोलेरो पिकअप को ओवरलोड बताते हुए करीब 40 हजार रुपये का चालान काट दिया। इसी बात पर ड्राइवर और मालिक आपे से बाहर हो गए। गाड़ी मालिक का दावा था कि वाहन में अंडर लोड माल था और अधिकारियों ने जबरन मोटा जुर्माना ठोक दिया। इसी बहाने दोनों ने सड़क को अखाड़ा बना दिया और अफसरों से उलझ पड़े।
वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा कि वाहन ओवरलोड था। इतना ही नहीं, जांच में यह भी सामने आया कि बोलेरो का रोड टैक्स फेल था और इंश्योरेंस भी वैध नहीं था। नियम-कानून की इस खुली धज्जियां उड़ाने पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया। लेकिन इसके बजाय ड्राइवर और मालिक ने कानून को हाथ में लेते हुए अफसरों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
हालात तब और बिगड़ गए जब मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोग भी ड्राइवर और मालिक के पक्ष में उतर आए और परिवहन अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। माहौल बिगड़ता देख अधिकारियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इत्तिला दी। पुलिस के पहुंचते ही रंगबाजी की हवा निकल गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बोलेरो पिकअप को जब्त कर लिया और ड्राइवर व मालिक को हिरासत में लिया गया। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर सड़कों पर कानून का खौफ क्यों खत्म होता जा रहा है। मनिहारी टोल की यह वारदात साफ इशारा है कि अगर सख्ती न हुई, तो गुंडागर्दी बेलगाम होती चली जाएगी।
धीरज की रिपोर्ट