Muzaffarpur Crime:बच्चों के विवाद में महिला की बेरहमी से पिटाई, जेवरात के साथ 50 हजार रुपए भी लूटे
Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर के औराई क्षेत्र में बच्चों के झगड़े के चलते एक महिला पर पटीदारों ने निर्दयता से हमला किया।...

Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर पंचायत स्थित घघरी गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोप है कि इसी विवाद के चलते गांव की एक महिला, प्रियंका देवी, को उनके ही पटीदारों ने बेरहमी से पीट दिया।
महिला का कहना है कि हमले के दौरान आरोपियों ने उसके पास से 50 हजार रुपये नगद और सोने का ढोलना तथा नथुनी भी छीन लिया।
प्रियंका देवी का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने सुबह 9 बजे से कई बार डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। अंततः उन्होंने खुद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज कराया और फिर औराई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में प्रियंका देवी ने अंकित ठाकुर, सोनू कुमार, रजनीश ठाकुर सहित कुल दस लोगों को नामजद करते हुए गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और लूटपाट का आरोप लगाया है।
इस मामले में औराई थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा