Bihar Crime News:फिर हत्या से दहला सीएम का गृह जिला , महिला की सिर व पीठ में दो गोलियाँ मारकर हत्या, इलाके में दहशत

सीएम का गृह जिला एक बार फिर हत्या की बारदात हुई है। यहां के एक की गोली मार कर हत्या कर दी गई....

फिर हत्या से दहला सीएम का गृह जिला- फोटो : reporter

Bihar Crime News: नालंदा के सोनपुर थाना क्षेत्र के चंडी में दिनदहाड़े आँगन में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सनसनीखेज वारदात से लोग दहशत में हैं। कोयल बिगहापहाड़पुर मार्ग पर पड़ी एक महिला की लाश ने पूरे इलाक़े को झकझोर दिया। शव पर हुई प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतका के सिर व पीठ में दो गोली के घाव थे साफ़ इशारा कि हत्या ताबड़तोड़ गोलियों से की गई और बाद में शव को वहीं फेंक कर छोड़ा गया।

मृतका 55 वर्षीय सरिता देवी हैं, जो गंगाबिगहा (वेना थाना क्षेत्र) की निवासी और रामप्रवेश यादव की पत्नी बताई जा रही हैं। परिवार ने पुलिस को बताया कि सरिता देवी की जीविका समूह से जुड़े मामलों में एक पुराना आर्थिक विवाद चल रहा था। मृतका के पुत्र विपिन कुमार ने सख़्त तेवर में आरोप लगाया कि जीविका समूह की कम्युनिटी मोबलाइज़र (सीएम) रेखा देवी ने उनकी माँ के नाम पर पाँच लाख रुपये का लोन लिया था और उसी लेन-देन के झगड़े के चलते उनकी माँ की हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही चंडी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर मुआयना शुरू कर दिया। संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए हिलसा की एएसपी कुमारी शैलजा भी घटनास्थल पर पहुंचीं और वहाँ से चल रही जाँच का जायज़ा लिया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।

एएसपी कुमारी शैलजा ने मीडिया से कहा कि प्रारम्भिक रिपोर्ट हिंसक और योजनाबद्ध हत्या की ओर इशारा करती है। "हम मामले के हर पहलू की बारीकी से जाँच कर रहे हैं," उन्होंने कहा। पुलिस ने यह भी बताया कि संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज, साक्षियों के बयानों और जीविका समूह के खातों की पड़ताल की जा रही है।

पड़ोसी और ग्रामीण घटना से दहशत में हैं। स्थानीय लोग चाहते हैं कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई हो ताकि ऐसी नृशंस घटनाएँ दोबारा न हों। वहीं मृतका के परिवार ने न्याय की मांग तेज कर दी है और दोषियों को सज़ा दिलाने की अन्देशा जताई है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय