Bihar Crime: बीच बाजार में बाइक की डिक्की से उड़ाए 6 लाख के आभूषण, CCTV में कैद चोरों की करतूत
Bihar Crime: चोरों ने दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकानदार की मोटरसाइकिल की डिक्की से करीब 6 लाख रुपये मूल्य के कीमती आभूषण चुरा लिए।
Bihar Crime: नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा बाजार में चोरों ने दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकानदार की मोटरसाइकिल की डिक्की से करीब 6 लाख रुपये मूल्य के कीमती आभूषण चुरा लिए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया।नरसंडा बाजार में 'ज्योति अलंकार ज्वेलर्स' के मालिक नंदलाल प्रसाद रोजाना की तरह रात को दुकान बंद करने के बाद कीमती आभूषण अपनी बाइक की डिक्की में रखकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वह पास की एक दुकान पर कुछ जरूरी काम से रुके। मौके का फायदा उठाते हुए पहले से घात लगाए चोरों ने उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर 20 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और अन्य कीमती आभूषणों सहित करीब 6 लाख रुपये की ज्वेलरी चुरा ली।
नंदलाल प्रसाद ने बताया कि चोरी गए आभूषणों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये है, जो उनकी मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा थी। इस घटना से वह और उनका परिवार सदमे में है। उन्होंने तुरंत चंडी थाना में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई।
चंडी थाना पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत साफ दिख रही है। फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।इस सनसनीखेज चोरी ने नरसंडा बाजार के व्यापारियों में दहशत फैला दी है। स्थानीय लोग और दुकानदार अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से बाजार में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। यह घटना नालंदा में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर भी सवाल उठा रही है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय