Police Officer Suspended: नारदीगंज पड़रिया कांड में दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित, पुलिस महकमें में हड़कंप
Police Officer Suspended: नारदीगंज पड़रिया कांड में नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने अपर थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार और एएसआई मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।..

Police Officer Suspended:नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने नारदीगंज थाने के अपर थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार और एएसआई मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।
कमलेश कुमार, जो थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी के अवकाश पर होने के कारण थाने का प्रभार संभाल रहे थे, पर पड़रिया कांड को गंभीरता से न लेने का आरोप है।एएसआई मुकेश कुमार पर आरोपी के पक्ष में बयानबाजी करने वाले एक कथित वीडियो के वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। वे इस मामले के जांच अधिकारी थे।
नवादा के मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।एसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके आश्वासन के दो दिन के भीतर जांच पूरी की गई और 24 घंटे के अंदर दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई नवादा पुलिस की छवि को लेकर उठ रहे सवालों के बीच की गई है।एसपी ने स्पष्ट किया है कि कानून सबके लिए बराबर है और सत्य के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
घटना के बाद परिवार के लोग लगातार पुलिस पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन एसपी के आश्वासन के बाद उन्होंने पुलिस पर भरोसा जताया था।एसपी अभिनव धीमान ने कहा था कि कानून सबके लिए एक समान है।
रिपोर्ट- अमन कुमार