Bihar Crime: मां-बेटी पर नकाबपोशों का कातिलाना हमला, महिला की मौत से इलाके में बवाल, पुलिस अलर्ट
Bihar Crime: चार नकाबपोश अपराधियों ने घर के ठीक पास मां-बेटी पर कातिलाना हमला कर दिया। चाकू, पेचकस, लोहे की रॉड और ईंट हमलावरों ने जैसे मौत का पूरा सामान लेकर धावा बोला हो।
Bihar Crime:चार नकाबपोश अपराधियों ने घर के ठीक पास मां-बेटी पर कातिलाना हमला कर दिया। चाकू, पेचकस, लोहे की रॉड और ईंट हमलावरों ने जैसे मौत का पूरा सामान लेकर धावा बोला हो। वारदात में मां सावित्री देवी की जान चली गई, जबकि उनकी बेटी प्रांजलि पासवान गंभीर रूप से घायल है। उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।नवादा के राजेंद्र नगर मोहल्ले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे शहर को सकते में डाल दिया।
नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने रात भर अफरा-तफरी मचा दी। घायल मां-बेटी को नवादा सदर अस्पताल लाया गया, पर हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर करना पड़ा। इलाज के दौरान सावित्री देवी ने दम तोड़ दिया। उनके शरीर पर गहरे घाव, सिर की गंभीर चोट और टूटा हुआ पैर साफ बयां कर रहा था कि हमला अचानक नहीं, बल्कि जानलेवा मन्सूबे के साथ हुआ था।
हमले के वक्त घर में मौजूद बहू ने चीख-पुकार सुनकर बचाने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते देख वह बच्चों के साथ कमरे में बंद हो गई और शोर मचाने लगी। उसकी चीख सुनकर नकाबपोश हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। परिवार के पुरुष सदस्य जब पहुंचे, तब तक हमला हो चुका था। सभी हमलावर नकाब में थे, इसलिए पहचान में कोई मदद नहीं मिल सकी। परिवार का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है, जिससे वारदात और रहस्यमय हो जाती है।
घटना की खबर फैलते ही रविवार सुबह स्थानीय लोगों में रोष फूट पड़ा। लोग सावित्री देवी के शव के साथ समाहरणालय के पास सड़क जाम कर दिए। भीड़ ने पुलिस-प्रशासन से तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की और आरोप लगाया कि मोहल्ले में कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान नहीं दिया गया।
डीएसपी हुलास कुमार ने पुष्टि की है कि चार नकाबपोश अपराधी घर में घुसे और मां-बेटी पर हथियारों से हमला किया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम की मदद, सीसीटीवी फुटेज की तलाश और संदिग्धों की संभावित लिस्ट पर काम किया जा रहा है।
यह वारदात न सिर्फ एक परिवार की ज़िंदगी तहस-नहस कर गई, बल्कि नवादा में सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। लोग डरे हुए हैं, गुस्से में हैं और चाहते हैं कि इस नकाबपोश गैंग की पहचान जल्द उजागर हो ताकि इलाके में फिर से चैन लौट सके।
रिपोर्ट- अमन कुमार