Patna Rape attempt: पटना महिला बैंककर्मी ने अधिकारी पर लगाया रेप के प्रयास का आरोप, 'शराब पीकर हाथ पकड़ा और फिर...'
Patna Rape attempt:पटना में एक महिला बैंककर्मी के साथ बलात्कार का प्रयास किया गया है। इस मामले में पीड़िता ने बैंक के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Patna Rape attempt:पटना में एक निजी बैंक की महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बैंक के ही एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि अधिकारी ने उस पर शराब पीने का दबाव डाला और दुष्कर्म की कोशिश की। इस संबंध में पीड़िता ने एसके पुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, सगुना मोड़ स्थित बैंक शाखा में कार्यरत अधिकारी ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे महिला को चिकित्सकीय सलाह के बहाने बोरिंग रोड के एक हॉस्टल में बुलाया। आरोप है कि अधिकारी ने पहले से शराब पी रखी थी और महिला को भी शराब पीने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। महिला के मना करने पर अधिकारी ने उसका हाथ पकड़ लिया। उसी समय हॉस्टल संचालक ने बाहर जाकर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद अधिकारी ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह महिला ने दरवाजा खटखटाकर बाहर निकलने में सफलता पाई।
पीड़िता ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे, एक हॉस्टल में हुई, जहाँ पीड़िता को चिकित्सकीय विमर्श के बहाने बुलाया गया था।पीड़िता ने साहस दिखाते हुए एसके पुरी थाने में FIR दर्ज करवाई है। बहरहाल दरवाजा बाहर से बंद करना यह दर्शाता है कि आरोपी ने संभवतः पहले से योजना बना रखी थी, और इसमें अन्य की संलिप्तता की जांच भी जरूरी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।