Patna Crime: पटना में पुलिस का ऑपरेशन ग्रीन कट, मोकामा का कुख्यात गांजा तस्कर दबोचा गया, पूरा नेटवर्क बेनकाब

Patna Crime: पटना पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ना शुरु कर दिया है। पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन का असर भी दिखने लगा है।

कुख्यात गांजा तस्कर दबोचा गया- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ना शुरु कर दिया है। पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन का असर भी दिखने लगा है। मोकामा प्रखंड के ताजपुर गांव में बुधवार की रात पुलिस ने गांजा तस्करी के काले कारोबार पर ताबड़तोड़ वार किया। मरांची थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने एक कुख्यात तस्कर को रंगे हाथों धर दबोचा। कार्रवाई ऐसी कि पूरा तस्करी नेटवर्क पुलिस के रडार पर आ गया।

छापेमारी उमाकांत सिंह के घर पर की गई, जहां से पुलिस ने करीब दो किलो से अधिक गांजा, एक इलेक्ट्रिक तराजू, पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक पॉलिथिन और 1 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद किए। यह बरामदगी साफ बताती है कि घर को तस्करी का मिनी स्टॉक प्वाइंट बना लिया गया था।

इस काले धंधे में लिप्त कुख्यात तस्कर अमित कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के मुताबिक, अमित पहले से ही इस धंधे में गहरे तक शामिल था। पूछताछ में उसने तस्करी से जुड़े कई अन्य नामों का भी खुलासा किया है, जिसके बाद मरांची पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई है।

अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क के हर कड़ी को पकड़ने की तैयारी में है। ताजपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई तस्कर अब मरांची पुलिस की हिट लिस्ट में आ चुके हैं।इस कार्रवाई ने साबित कर दिया कि तस्करी का धंधा चाहे कितना भी साइलेंट क्यों न चले, पुलिस की नजर से बचना नामुमकिन है।

रिपोर्ट- विकास कुमार