Patna Crime: पटना में एसटीएफ का छापा , 34 लोग गिरफ्तार, जानिए आखिर क्या हुआ, पैसा भी बरामद

Patna Crime:एसटीएफ और पटना पुलिस ने 34 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी छापेमारी करने के बाद की गई है।...

 STF
पटना में एसटीएफ का छापा- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना के सालिमपुर अहरा इलाके में एक गेसिंग अड्डे पर छापेमारी की गई, जिसमें 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई बिहार पुलिस और विशेष कार्य बल  की संयुक्त टीम द्वारा की गई थी। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने मौके से कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए, जिनमें लॉटरी टिकट, गेसिंग के कूपन, 25 मोबाइल फोन, दस्तावेज़, धारदार हथियार और लगभग 16,371 रुपये नकद शामिल थे।लगभग 3 घंटे तक छापेमारी जारी रही। एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

यह छापेमारी एक महीने में दूसरी बार की गई है। पहले भी इस अड्डे पर पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बाद भी अवैध गतिविधियाँ जारी रहीं। जब वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया। छापेमारी लगभग तीन घंटे तक चली और इसमें दो मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी संतोष और दीपू नामक व्यक्ति हैं, जो पार्टनरशिप में गेसिंग का धंधा चला रहे थे।इस कार्रवाई के दौरान गेसिंग के अड्डे से दो तलवार, कई कैलकुलेटर, दीवार में लगे चार्जशीट, पेन, कैश बुक सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। 

गांधी मैदान थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गेसिंग अड्डा काफी समय से चल रहा था और स्थानीय लोगों को इससे परेशानी हो रही थी। पुलिस ने सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है और कहा है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गांधी मैदान थाने की पुलिस को इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी। सेंट्रल एसपी को यह सूचना मिली कि एक बड़े पैमाने पर जुए का अड्डा संचालित हो रहा है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की गई।

Editor's Picks