Crime News: वो मेरे कपड़े फाड़कर... वहशियाना हरकत! नाबालिग ने विधवा से की अस्मत लूटने की नापाक कोशिश

एक नाबालिग लड़के पर अपनी पड़ोस में रहने वाली एक बेसहारा विधवा से बलात्कार करने की नापाक कोशिश करने का संगीन इल्जाम लगा है।

Crime News:इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक अफ़सोसनाक मामला सामने आया है। एक नाबालिग लड़के पर अपनी पड़ोस में रहने वाली एक बेसहारा विधवा से बलात्कार करने की नापाक कोशिश करने का संगीन इल्जाम लगा है। यह सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले की बताई जा रही है।

22 वर्षीय मज़लूम महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि तकरीबन दो माह पहले पति की मौत के बाद वह तन्हा रह रही थी। 27 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे, उसी गांव का एक 16 वर्षीय आरोपी उसके घर में जबरन घुस आया और उसे जमीन पर पटकने की कोशिश की। उसने महिला के कपड़े तार-तार करने शुरू कर दिए। महिला के ज़ोर-ज़ोर से चीख़ने पर पड़ोसी फ़ौरन मौके पर पहुंचे और दरिंदे को पकड़ लिया।

ताज्जुब की बात यह है कि स्थानीय थाने ने शुरुआत में महिला की शिकायत दर्ज करने से साफ़ इनकार कर दिया। यह संवेदनशील मामला तब संज्ञान में आया जब पीलीभीत के एसएसपी अभिषेक यादव ने दख़ल दिया। उनके हस्तक्षेप के बाद ही, 16 वर्षीय लड़के के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया।

महिला का इल्जाम है कि आरोपी अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है और खुलेआम घूम रहा है। इससे भी बुरी बात यह है कि आरोपी के परिवार वाले उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिससे पीड़िता ख़ौफ़ज़दा है। महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी और उसके पति, जो एक मामूली किसान थे, कुछ माह पहले एक सड़क हादसे की चोटों के चलते दुनिया से रुखसत हो गए थे। उसके माता-पिता रोज़ी-रोटी के सिलसिले में उत्तराखंड में हैं।

एसएचओ प्रकाश सिंह ने तफ़सील से बताया कि एसएसपी के हुक्म पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की दफ़ा 75 (1) (यौन उत्पीड़न), 76 (महिला के कपड़े उतारने के इरादे से उस पर आपराधिक बल प्रयोग), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 333 (घर में जबरन घुसना) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सिंह ने यक़ीन दिलाया कि महिला को गवाही के लिए गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

यह शर्मनाक वाकया क़ानून के अहमियत और इंसाफ़ की ज़रूरत को वाज़ह करता है। यह देखना होगा कि पुलिस महकमा इस जघन्य जुर्म के आरोपी को कब तक हिरासत में लेता है और पीड़िता को इंसाफ़ मिल पाता है।