Police Encounter: दारोगा हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, हथियार छीन कर भाग रहा था

ASI Murdered in Munger: मुंगेर में पुलिस पर हमला हुआ है।इस घटना में घायल एएसआई की इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का एनकाउंटर किया है।

Munger Police Encounter
दारोगा हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर- फोटो : Reporter

ASI Murdered in Munger: एएसआई के  मौत के बाद  पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का एनकाउंटर किया है। हत्याकांड के आरोपी गुड्डू पुलिस का हथियार छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की । जब वह भागने लगा तो पुलिस ने गुड्डू यादव को पैर में गोली मार दी। दारोगा की मौत के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी गुड्डू यादव पुलिसकर्मी चंदन का हथियार छीन कर भाग रहा था. पुलिस ने  दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की। पुलिस टीम ने गुड्डू यादव के पैल में गोली मार ददी. वहीं एक पुलिसकर्मी चंदन भी घायल हुए हैं। आरोपी गुड्डू को ,दर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस टीम, जो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी, एक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। छापेमारी के दौरान अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस को जवाबी कार्रवाई के तहत गोली चलानी पड़ी। इस दौरान अपराधी गुड्डू यादव को पैर में गोली लगी, जिसका भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की पुष्टि एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने की।

बता दे मुंगेर में हाई अलर्ट पर पुलिस है। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुंगेर एसपी सैयद ईमान मसूद ने बताया कि घटना के बाद से मुख्य आरोपी रणवीर कुमार और उसके परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।  सैयद ईमान मसूद ने बताया कि हमारी टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी मुंगेर ने बताया कि   जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 डायल 112 पर मिली शिकायत के बाद पुलिस विवाद सुलझाने के लिए नंदलालपुरा गांव गई थी. जहां शराबी परिवार ने उनके सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार किया गया. जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. शुक्रवार रात मुफस्सिल थाना अंतर्गत नंदलाल पुरा गांव से डायल 112 पर सूचना मिली थी कि रणवीर कुमार का परिवार शराब पीकर हंगामा कर रहा है। जिसके बाद डायल 112 में कार्यरत एएसआई संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे जहां आरोपी के परिवार ने पुलिस टीम पर तलवार से हमला कर दिया।आरोपी परिवार ने तलवार से एएसआई संतोष कुमार के सिर पर कई बार हमले किए. जिस वजह से उनके सिर में गंभीर चोंटें आई हैं. जिसके बाद इलाज के लिए उनको मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मुंगेर एसपी सैयद ईमान मसूद ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इस संबंध में जानकारी मुंगेर एसपी सैयद ईमान मसूद ने प्रदान की।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान


Editor's Picks