Patna High Court:हार्ट कोर्ट परिसर में मनाई गई डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती,हार्ट कोर्ट परिसर में समरसता दिवस पखवाड़ा का हुआ आयोजन

Patna High Court: अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् की बिहार प्रांत इकाई द्वारा आज पटना हाईकोर्ट परिसर स्थित बिहार स्टेट बार काउंसिल भवन के ब्रज किशोर सभागार समरसता दिवस पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

Patna High Court
हार्ट कोर्ट परिसर में मनाई गई डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती- फोटो : Reporter

Patna High Court: अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् की बिहार प्रांत इकाई द्वारा आज पटना हाईकोर्ट  परिसर स्थित बिहार स्टेट बार काउंसिल भवन के ब्रज किशोर सभागार समरसता दिवस पखवाड़ा का आयोजन किया गया। डॉक्टर अम्बेडकर के दृष्टि एवं विचार  विषय पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत सरकार के कानून व न्याय मंत्री - कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए इन्सुरेंस स्कीम जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट के बारे में उन्होंने बताया कि इसे लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के पास अध्ययन हेतु भेज रहे हैं। अंबेडकर के 125 जन्म दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के पांच स्थानों को विकसित करने का काम कर, उन्हें अमर करने का काम किया। केंद्र सरकार के अधिवक्ताओं के फीस स्ट्रक्चर को बढ़ाने के संबंध में बताया कि यह एडवांस स्टेज में है, जल्द हीं खुशखबरी मिलेगी। 

सामाजिक समानता के संबंध में उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाएं सभी को उपलब्ध कराया जाना है।  इन असमानताओं को भी दूर करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। श्री मेघवाल ने कहा कि बिहार की धरती का भी योगदान सामाजिक समरसता में है। बाबा साहब ने 35 पुस्तकें लिखी।

मुख्य अतिथि के रूप में  अपना विचार व्यक्त करते हुए राज्य सभा के सदस्य सह बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और डॉ अम्बेडकर के सिद्धांत में बहुत कुछ मिलता जुलता है।खासकर के खासकर कमजोर वर्ग के  लोगों के उत्थान करके उन्हें मुख्य धारा से जोड़े जाने को  बाबा साहब के सपना को साकार करने के लिए संघ द्वारा लगातार कार्यक्रम किये जा रहा है। बिहार बार कॉउन्सिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने कहा कि इतिहास में यदि किसी एक व्यक्ति ने सामाजिक न्याय और समानता और मानव अधिकारों के क्षेत्रों में युगांतरकारी परिवर्तन का सूत्रपात किया तो वे डॉ अम्बेडकर थे।

पटना हाई कोर्ट में भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डॉ के एन सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अधिवक्ता परिषद के संकल्प पर विचार किया जाना चाहिए। बाहर के जजों के हाई कोर्ट में एक अनुपात में उपलब्ध किये जाने पर विचार करने की बात भी उन्होंने कही। भाजपा न्यायिक एवं चुनाव आयोग संपर्क विभाग की टीम ने भी श्री मेघवाल से मिलकर मोमेंटो और अंग देकर उन्हें सम्मानित किया।