Bihar teacher murder - निशाना कोई और, शिकार कोई और! अररिया में शिक्षिका के कत्ल के पीछे की 'वो' कहानी, जिसे सुन पुलिस भी रह गई दंग

Bihar teacher murder - अररिया जिले के नरपतगंज में हुई शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज तीन दिनों में सुलझा ली है। पुलिस जांच में जो सच सामने आया है, वह चौंकाने वाला है।

Araria - अररिया जिले के नरपतगंज में हुई शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज तीन दिनों में सुलझा ली है। पुलिस जांच में जो सच सामने आया है, वह चौंकाने वाला है। यह हत्या 'गलतफहमी' (Mistaken Identity) का नतीजा थी। असल में हत्या की सुपारी किसी और शिक्षिका के लिए दी गई थी, लेकिन शूटरों ने गलती से शिवानी को टारगेट समझकर गोली मार दी। पुलिस ने साजिश रचने वाली महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गलतफहमी में गई बेगुनाह शिक्षिका की जान 

अररिया एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी के बाराबंकी निवासी शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या एक बड़ी गलतफहमी के कारण हुई। अपराधी असल में उसी स्कूल के पास स्थित एक दूसरे विद्यालय की शिक्षिका को मारने आए थे। चूंकि दोनों शिक्षिकाओं का आने-जाने का रास्ता और समय एक ही था और दोनों स्कूटी का इस्तेमाल करती थीं, इसलिए शूटरों ने गलती से शिवानी को ही वह शिक्षिका समझ लिया और गोली मार दी।

अवैध संबंध के शक में महिला ने दी थी सुपारी 

इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता फारबिसगंज की रहने वाली महिला हुश्न आरा है। पूछताछ में पता चला कि हुश्न आरा को अपने पति (मो. साकिर) पर शक था कि उसका नरपतगंज की एक शिक्षिका के साथ अवैध संबंध है। इसी शक के आधार पर उसने अपने पति की कथित प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए राजा और छोटू नामक अपराधियों के साथ मिलकर साजिश रची।

3. 3 लाख में हुआ था हत्या का सौदा 

साजिश के तहत हुश्न आरा ने हत्या के लिए लाख रुपये की सुपारी दी थी। घटना को अंजाम देने के लिए मो. मारूफ और मो. सोहैल को तैयार किया गया। गिरफ्तार शूटर मारूफ ने बताया कि उन्हें टारगेट का नाम, स्कूटी और रास्ता बताया गया था। घटना से एक दिन पहले रेकी भी की गई थी। 3 दिसंबर की सुबह जब शिवानी अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी, तो बदमाशों ने हुलिया और स्कूटी के आधार पर उन्हें ही टारगेट समझ लिया और कन्हैली शिव मंदिर के पास गोली मार दी।

एसआईटी की जांच और गिरफ्तारियां 

घटना के बाद एसपी ने एसआईटी (SIT) का गठन किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साजिशकर्ता महिला हुश्न आरा और दो शूटरों (मो. मारूफ और मो. सोहैल) को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा और बाइक भी जब्त कर ली गई है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

नामजद शिक्षक को मिली क्लीन चिट 

शुरुआत में इस मामले में शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। लेकिन पुलिस जांच में उनके खिलाफ कोई भी साक्ष्य नहीं मिला और यह स्पष्ट हो गया कि हत्या सुपारी किलिंग थी। इसके बाद एसपी ने बताया कि निर्दोष पाए जाने पर रंजीत कुमार वर्मा को रिलीज (रिहा) कर दिया जाएगा।