Bihar police - एक्शन में पटना पुलिस, एक दर्जन बालू माफियाओं के ठिकानों पर बोला धावा, सरगना सहित इतने गिरफ्तार, मच गया हड़कंप

Bihar police - पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू माफियाओं की कमर तोड़ दी है। इस दौरान न सिर्फ बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए गए, बल्कि माफिया के सरगना को गिरफ्तार किया है।

बालू माफियाओं का सरगना गिरफ्तार- फोटो : anil kumar

Patna - पटना डीएम त्यागराजन एमएस ने बिहार चुनाव से पहले जिले के सभी बालू माफिया, भूमि माफिया, शराब माफिया और बड़े संगठित गिरोह को तड़ीपार करने का आदेश दिया है। जिसके  बाद अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। बीती रात पटना पुलिस ने बालू माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी और ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

पटना पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस ने एक साथ 12 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें माफिया गिरोह के सरगना सोलड़ी उर्फ गौतम को गिरफ्तार किया गया है। यह छापेमारी सोमवार की रात को 150 से अधिक पुलिसकर्मियों की एक टीम द्वारा रानीतलब, पालीगंज और बिहटा थाना क्षेत्रों में की गई थी।

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद


इस विशेष अभियान का नेतृत्व पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इनमें 7 हथियार, सैकड़ों जिंदा कारतूस, 10 मैगजीन, खाली खोखे, एक खुखड़ी और एक थार गाड़ी शामिल है। इसके अलावा, दो एयरगन और 1900 एयरगन की गोलियां भी जब्त की गई हैं।

16 अभियुक्त गिरफ्तार, 8 ने किया आत्मसमर्पण

वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष छापेमारी अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की लगातार बढ़ती दबिश के कारण 8 अन्य अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण भी कर दिया है। इस दौरान 20 लीटर देशी शराब और कई अन्य अवैध सामान भी जब्त किए गए हैं।

गुमशुदा युवकों और युवतियों की बरामदगी

पुलिस ने इस अभियान के तहत अपराधियों की धर-पकड़ के साथ-साथ गुमशुदा लोगों की भी तलाश की। पिछले 24 घंटों में, नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पर्यवेक्षण में विभिन्न मामलों में 6 गुमशुदा या अगवा किए गए युवकों और युवतियों को सकुशल बरामद किया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने 29 वारंट, कुर्की और इश्तेहार का भी निष्पादन किया है, जिससे अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिली है।


रिपोर्ट - अनिल कुमार