Rohtas Crime: होली पर ससुराल में दो साढ़ुओं की लड़ाई, एक ने दूसरे को कार से कुचल कर मार डाला, परिवार में कोहराम

Rohtas Crime:होली मनाने के लिए अपने ससुराल आए दो साढ़ुओं की किसी बात पर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक रूप ले लिया।...

Rohtas Crime

Rohtas Crime: रोहतास जिले के करूप गोपालपुर में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। दो साढू, जो ससुराल आए हुए थे, आपस में झगड़ पड़े। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक साढू ने दूसरे की जान ले ली।

जानकारी के अनुसार, दोनों साढू होली मनाने के लिए अपने ससुराल आए थे। किसी बात पर उनके बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आकर, एक साढू ने दूसरे को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान मोतिहारी निवासी सुभाष सिंह के रूप में हुई है, जबकि आरोपी साढू का नाम धर्मेंद्र कुमार है, जो चवरिया गांव का रहने वाला है। धर्मेंद्र कुमार ने अपनी कार ससुराल से लगभग 200 मीटर दूर खड़ी की थी। जैसे ही सुभाष सिंह अपनी बाइक पर घर से निकले, धर्मेंद्र कुमार ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर उन्हें टक्कर मार दी। इस हमले में सुभाष सिंह की तत्काल मृत्यु हो गई।

घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन तब तक धर्मेंद्र कुमार गाड़ी छोड़कर फरार हो चुका था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दोनों गाड़ियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

रिपोर्ट- अमित कुमार


Editor's Picks