Saran Crime:अब बिहार के अधिकारी भी हो गए कट्टा के शौकिन,अवैध हथियार लहराते सीओ का वीडियो वायरल,जांच शुरू
Saran Crime: अब हथियारों के प्रति बढ़ते शौक से सरकारी अधिकारी भी अछूते नहीं रहे हैं। नगरा के अंचल अधिकारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ....

Saran Crime:युवाओं द्वारा देसी हथियार के साथ ठुमका लगाने की खबरें अक्सर आते रहती है नए युवाओं में हथियार के प्रति बढ़ते शौक से अब सरकारी पदाधिकारी भी अछूते नहीं रहे ,नगरा के अंचल अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें नगरा के अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार अपने कार्यालय कक्ष में देसी कट्टा को निहारते नजर आ रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले के जांच में जुटी हुई है हालांकि स्थानीय लोग इसे उनकी आदत बता रहे हैं, वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है
अक्सर युवाओं के देसी हथियारों के साथ नृत्य करने की खबरें आती रहती हैं। अब हथियारों के प्रति बढ़ते शौक से सरकारी अधिकारी भी अछूते नहीं रहे हैं। नगरा के अंचल अधिकारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नगरा के अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार अपने कार्यालय कक्ष में देसी कट्टा देखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि स्थानीय लोग इसे उनकी आदत बता रहे हैं, वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।नगरा के अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार का देसी कट्टा देखते हुए वीडियो वायरल हुआ है।वीडियो उनके कार्यालय कक्ष का है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।ASP राजकिशोर सिंह ने बताया की इस मामले की जांच हो रही है और केस भी दर्ज हो गया है।
रिपोर्ट- शशि भूषम सिंह