Bihar Crime: मॉल के वॉशरूम में प्रेमी-प्रेमिका की शर्मनाक करतूत, हंगामे के बीच पुलिस पहुंची, थाने तक पहुंचा मामला
भीड़भाड़ वाले एक मॉल में प्रेमी-प्रेमिका पर वॉशरूम के अंदर अश्लील हरकत करने का आरोप लगा, जिसके बाद पूरे मॉल में हंगामा मच गया।
Bihar Crime: भीड़भाड़ वाले एक मॉल में प्रेमी-प्रेमिका पर वॉशरूम के अंदर अश्लील हरकत करने का आरोप लगा, जिसके बाद पूरे मॉल में हंगामा मच गया। कर्मियों ने मौके पर ही दोनों को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते खरीदारी कर रहे लोग भी इकट्ठा हो गए और मॉल का माहौल अफरातफरी में बदल गया।मुजफ्फरपुर शहर का मोतीझील इलाका सोमवार को अचानक सनसनी से भर उठा।
मामला सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर का है। पकड़ा गया युवक अघोरिया बाजार-रामदयालु रोड स्थित एक मॉल में काम करता है, जबकि उसकी प्रेमिका इंटर की छात्रा है। जानकारी के अनुसार दोनों मोतीझील स्थित मार्केट में किताब खरीदने पहुंचे थे। वहीं से घूमते-घूमते यह जोड़ा मॉल पहुंचा और वॉशरूम की ओर चला गया। इसी बीच मॉल के स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया और आरोप लगाया कि दोनों वहां अश्लील हरकत कर रहे थे।
कर्मियों के मुताबिक जब उनसे पूछताछ की गई तो प्रेमी गुस्से में उलझ गया। इसके बाद मॉल में हंगामा और बढ़ गया। मॉल प्रबंधन ने तत्काल नगर थानेदार को कॉल कर पूरी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई।
पुलिस पूछताछ में युवक ने सफाई दी कि उसकी प्रेमिका को अचानक पेट में दर्द हुआ था, इसलिए वह वॉशरूम में गई। हालत बिगड़ने पर वह भी मदद करने के लिए अंदर चला गया। लेकिन स्टाफ ने गलतफहमी में उन्हें पकड़ लिया और उन पर अश्लील हरकत का आरोप लगा दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों एक-दूसरे को करीब आठ साल से जानते हैं और दोनों का घर एक ही गांव में महज आधा किलोमीटर की दूरी पर है।
इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि घटना के बाद दोनों के परिजनों को थाने बुलाया गया। पूछताछ और चेतावनी देने के बाद प्रेमी-प्रेमिका को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया।
इस पूरे वाकये ने मॉल में अफरा-तफरी मचा दी। जहां कुछ लोग प्रेमी जोड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, वहीं कुछ लोग इसे कर्मियों की जल्दबाजी और अनावश्यक हंगामा करार दे रहे थे। हालांकि, मॉल प्रबंधन का कहना है कि उनकी जिम्मेदारी पब्लिक प्लेस की गरिमा बनाए रखने की है।
मुजफ्फरपुर का यह मामला फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या यह महज गलतफहमी थी या फिर भीड़ ने रंगेहाथ किसी गंदी हरकत को पकड़ लिया था।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    