Sitamarhi News: राजद नेता की हत्या पर लोगों का फूटा गुस्सा, आगजनी कर सड़क किया जाम, आरोपी गिरफ्तार
Sitamarhi News:सीतामढ़ी में राजद नेता राम जीनिस राय की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने आगजनी की और सड़क जाम कर दिया।

Sitamarhi News:सीतामढ़ी में राजद नेता राम जीनिस राय की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने आगजनी की और सड़क जाम कर दिया। यह घटना पैसे के विवाद के चलते हुई थी, जिसमें मृतक ने आरोपी से पैसे की मांग की थी।
23 अप्रैल 2025 को राम जीनिस राय जो कि राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के जिला उपाध्यक्ष थे, ने लगमा गांव में दिनेश कुशवाहा से पैसे की मांग करने के लिए उसके चाय की दुकान पर गए। दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप दिनेश कुशवाहा और उसके एक साथी ने राम जीनिस राय पर ईंटों से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, 25 अप्रैल को उनकी मौत हो गई.
राम जीनिस राय की मौत की खबर फैलते ही उनके समर्थकों और परिवार वालों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर रखकर सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और अंततः जाम हटवाया.
मृतक के पुत्र शशि कुमार ने डुमरा थाना में आवेदन देकर दिनेश कुशवाहा पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.