Liquor Smuggling: उत्पाद विभाग की गाड़ी, अंदर से मिले दारू के बोतल, शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों का गजब खेल

Liquor Smuggling: पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब की खेप बरामद की। जिस गाड़ी से शराब ले जाई जा रही थी,वह उत्पाद विभाग की गाड़ी है।

 Liquor Smuggling In Siwan
शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों का गजब खेल- फोटो : Reporter

Liquor Smuggling: सिवान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की गाड़ी से शराब बरामद की और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। शहर के गोपालगंज मोड़ के पास ALTF (एंटी लिकर टास्क फोर्स) ने यह कार्रवाई की।

पुलिस लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी से एक कार्टून बंटी बबली शराब, 04 बोतल अंग्रेजी शराब और 04 बोतल किंगफिशर बियर बरामद की गई। ड्राइवर की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाघड़ा निवासी विजेंद्र प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र केशव कुमार के रूप में हुई है। स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 29 BB 4853 है। गिरफ्तार ड्राइवर को मुफ्फसिल थाने के हवालात में बंद कर दिया गया है।

गिरफ्तार ड्राइवर केशव कुमार ने बताया कि वह पिछली रात उत्पाद विभाग के अधिकारी मनोज कुमार के साथ शराब छापेमारी के लिए रघुनाथपुर गया था। छापेमारी के बाद बरामद शराब को उसने अपने पास रख लिया। आज सुबह करीब 10 बजे जब वह शराब लेकर अपने गांव जा रहा था, तब गोपालगंज मोड़ के पास पुलिस ने गाड़ी रोककर जांच की और उसमें से शराब बरामद हुई।

उत्पाद विभाग की जिस गाड़ी से शराब बरामद हुई है, उस पर सामने के शीशे पर बड़े अक्षरों में 'पुलिस' लिखा हुआ है और ऊपर लगा शीशा काले रंग का है। यह साफ तौर पर दिखाता है कि किस तरह उत्पाद विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ALTF टीम ने स्कॉर्पियो से ड्राइवर के साथ शराब बरामद की है। ALTF के इंस्पेक्टर अमरजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से शराब की खेप जा रही है। सूचना मिलने के बाद गोपालगंज मोड़ के पास छापेमारी की गई और शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

परवेज महमूद की रिपोर्ट

Editor's Picks