Bihar Crime News :बिहार एस.टी.एफ. और बेगूसराय पुलिस ने 25 हजार के ईनामी को दबोचा, जिले के टॉप टेन अपराधियों में था शामिल

Bihar Crime News :बिहार एस.टी.एफ. और  बेगूसराय पुलिस ने 25 हजार के ईनामी को दबोचा, जिले के टॉप टेन अपराधियों में था शामिल
बिहार एस.टी.एफ. - फोटो : Google

N4N डेस्क: बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं बेगुसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप टेन अपराधियों में शुमार और हत्या,रंगदारी जैसे जघन्य कांडों में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी बंगाली यादव लम्बे समय से फरार चल रहा था और बेगुसराय पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था. 


एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं बेगुसराय पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर इस ईनामी बदमाश को जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खाड दियारा क्षेत्र में सयुक्त रूप से छापामारी के दौरान धर दबोचा. इस पर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में भी विभिन्न धाराओं में भी मामला दर्ज है.  


Editor's Picks