Bihar Crime:उधार नहीं देने पर पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या ,अपराधियों के तांडव से इलाके में फैली दहशत

Bihar Crime:अपराधियों ने बेखौफ होकर एक पान दुकानदार को सिर्फ उधार नहीं देने पर गोली मार दी।...

उधार नहीं देने पर पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या- फोटो : reporter

Bihar Crime: अपराधियों ने बेखौफ होकर एक पान दुकानदार को सिर्फ उधार नहीं देने पर गोली मार दी।वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।पूरा मामला सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बैरो बाज़ार का है। जानकारी के मुताबिक, बैरो चौक पर पान की दुकान चलाने वाले नीरज कुमार मुखिया उर्फ़ साजन को एक अपराधी ने तब गोली मार दी जब उन्होंने उधार देने से इंकार कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी पहले पान की दुकान पर आया, पैसे की बात पर बहस हुई, और कुछ ही सेकंड में उसने पिस्तौल निकालकर लगातार दो गोलियां दाग दीं।

गोलियों की आवाज़ सुनते ही बाज़ार में अफ़रा-तफ़री मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल साजन को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सुपौल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने सबूत और खाली खोखे बरामद किए हैं।

एसपी कार्यालय ने बताया कि “अपराधी की पहचान कर ली गई है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।”

उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने कहा कि साजन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, महज़ उधार को लेकर उसकी जान ले ली गई।

अब देखना यह है कि सुपौल पुलिस कब तक इस वारदात के आरोपी को गिरफ्तार करती है — क्योंकि सवाल सिर्फ एक का नहीं, पूरे सिस्टम की सुरक्षा का है।

रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर