बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया इनकाउंटर में ढेर, आरोपी का शव लेने से मां-बाप ने किया इनकार

Meruthयूपी के मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार अलसुबह कुख्यात अपराधी सहजाद उर्फ निक्की को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आरोपी पर आठ मुकदमे दर्ज थे। आरोपी शहजाद 7 साल की बच्ची से गैंगरेप के मामले में भी वांटेड था। 

SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया- बदमाश मेरठ के बहसूमा में मोहम्मदपुर शकिस्त का रहने वाला था। उस पर गैंगरेप, छेड़छाड़, पॉक्सो, चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। इसने 7 साल की एक बच्ची से दोस्त के साथ मिलकर रेप किया था। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर की आधी रात बाद 12.47 बजे शहजाद ने उस रेप पीड़ित बच्ची के घर बहसूमा में जाकर दो फायर किए थे। फायरिंग के 30 घंटे में ही शहजाद एनकाउंटर में मारा गया। यूपी में पिछले आठ घंटे में यह दूसरा और 16 दिन में 7वां एनकाउंटर है, जहां बदमाशों को ढेर कर दिया गया है।

पुलिस ने रोका तो बदमाश ने फायरिंग की

SSP ने बताया- रविवार दिन में रेप पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बहसूमा थाने में आरोपी शहजाद पर हत्या की धमकी देने और फायरिंग करने की शिकायत की। इसके बाद से पुलिस की टीमें लगाई गईं। रात को SOG की टीम भी बदमाश की तलाश में लग गई।

सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे जब बदमाश बाइक से जा रहा था तो सरुरपुर मोड़ पर उसे पुलिस ने रुकने को कहा। बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। शहजाद के सीने में गोली लगी। फिर पुलिस टीम उसे पीएल शर्मा जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटे का बॉडी लेने से किया इनकार

शहजाद के पिता रहीसुद्दीन और मां नसीमा ने बेटे की डेडबॉडी लेने से इनकार कर दिया है। दोनों ने कहा- हमें ऐसे दरिंदे बेटे से कोई मतलब नहीं है। उससे हमने 15 साल पहले ही रिश्ते खत्म कर दिए थे, मेरे लिए वो 15 साल पहले ही मर चुका था। उसे पुलिबहसूमा थाना क्षेत्र निवासी शहजाद कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे। आरोपी शहजाद पूर्व में भी एक बच्ची से रेप के मामले में 5 साल जेल में रहा था।