Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही चोरियां, आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम
मुजफ्फरपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है और वह आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है। कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस असफल रही है।
![Crime In Muzaffarpur Crime In Muzaffarpur](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025115850-0-44768f3f-274a-4a56-92bd-32219ca6eadc-2025115850.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस चोरों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला औराई थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक की बाइक उसके घर के दरवाजे से चोरी हो गई।
औराई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार रात एक युवक अपनी बाइक घर के दरवाजे पर खड़ी करके सो रहा था। तभी चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली। पीड़ित राजू कुमार ने औराई थाने में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और छानबीन की जा रही है।
मुजफ्फरपुर जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गश्त बढ़ाने की जरुरत है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा