UP Crime: शामली में अवैध संबंधों के चलते देवर की हत्या, चचेरे भाई ने कबूल किया जुर्म, जानें कैसे दिया घटना को अंजाम

UP Crime: यूपी के शामली जिले में अवैध संबंधों के कारण चचेरे भाई ने देवर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चाकू बरामद किया।

अवैध संबंधों में हत्या- फोटो : social media

UP Crime: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शुक्रवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई। गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गढ़ी अब्दुला खां गांव के खेत में युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान कय्यूम पुत्र नसीम, निवासी हथछोया गांव थाना झिंझाना के रूप में हुई।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या कय्यूम के ही चचेरे भाई जुलफान ने की है। वजह थी – जुलफान की पत्नी और कय्यूम के बीच अवैध संबंध। आरोपी जुलफान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसने यह कदम मजबूरी में उठाया।

बीयर पिलाकर की गई हत्या

एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी जुलफान ने हत्या की पहले से प्लानिंग की थी।उसने 90 रुपये का चाकू खरीदा और कपड़ों में छुपाकर रखा।गुरुवार शाम उसने कय्यूम को घर से बुलाकर अपने साथ बाइक पर बैठाया।रास्ते में कय्यूम को बीयर पिलाई और फिर मौका देखकर गला रेत दिया।कय्यूम भागने की कोशिश करता रहा लेकिन जुलफान ने उसे खेत में दबोचकर चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया।

आरोपी का कबूलनामा

पुलिस पूछताछ में जुलफान ने खुलासा किया कि उसने कई बार कय्यूम को अपनी पत्नी से दूरी बनाने की चेतावनी दी थी। लेकिन जब वह नहीं माना, तो उसने हत्या का रास्ता चुना।जुलफान ने कहा कि मैंने उसे कई बार रोका, समझाया लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी। मजबूरी में मुझे हत्या करनी पड़ी।"पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू (छुरा) बरामद कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी एनपी सिंह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। मृतक कय्यूम के पिता नसीम ने आरोपी जुलफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गांव में मातम और सनसनी

इस वारदात ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। सुबह खेत में शव मिलने के बाद से ग्रामीणों में दहशत और गुस्से का माहौल है। एक तरफ परिवार अपने बेटे की मौत से सदमे में है तो दूसरी तरफ रिश्तेदारी में हुए इस कत्ल ने सबको हिला कर रख दिया है।