vaishali crime:खतरनाक मंसूबे के साथ घूम रहीं सात महिलाएं गिरफ्तार, चेकिंग में बरामद खतनाक सामान से मचा हड़कंप
vaishali crime: हाजीपुर जंक्शन पर आरपीएफ ने सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

vaishali crime: हाजीपुर जंक्शन पर एक महत्वपूर्ण घटना हुई, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सात महिलाओं को गिरफ्तार किया। ये महिलाएं बक्सर जिले की निवासी हैं और इन्हें संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया। आरपीएफ ने "ऑपरेशन यात्री सुरक्षा" के तहत यह कार्रवाई की, जिसका उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकना है।
गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से 6500 रुपये नकद और खतरनाक कटर ब्लेड बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि ये महिलाएं ट्रेन संख्या 13106 से यात्रा कर रही थीं, जब उन्हें चोरी के आरोप में पकड़ा गया। एक यात्री ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी के बैग से पैसे और अन्य सामान चुराए गए थे। इस शिकायत के बाद आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिलाओं को घेर लिया और पूछताछ शुरू की।
आरपीएफ प्रभारी थाना अध्यक्ष साकेत कुमार के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर संदिग्ध स्थिति में देखा गया था। जब इनसे पूछताछ की गई, तो इन्होंने चोरी किए गए पैसे और सामान को अपने पास छिपाने की बात स्वीकार की। इसके बाद सभी महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।