आजादी के जश्न के बीच भी पटना में नहीं रूका मर्डर का सिलसिला, चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर अपराधी फरार

पटनासीटी में युवक की बेरहमी से हत्या- फोटो : रजनीश

Patnacity - बीती रात अपराधियो ने एक युवक की हत्या गला रेतकर कर दी जिसके बाद अपराधी फरार हो गए।अपराधियो की धड़पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।

हत्या का यह मामला चौक थाना क्षेत्र चमडोरिया से आया है जहां सन्नी नामक युवक के गले पर चाकुओं से गला को रेत दिया जिसके बाद युवक लहूलुहान हो बही गिर गया।आनन फानन में युवक को इलाज़ के लिए nmch ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कई बार चाकू से किया हमला

परिजनों ने बताया कि सन्नी आलमगंज में किराए के मकान में रहता था और बीती रात परिजनों से मिलने के लिए अपने पैतृक घर पहुचा था ,घर मे खाना पीना करके निकल गया लेकिन कुछ ही देर में परिजनों को सूचना मिली की उसकी हत्या हो गयी है।सन्नी को शरीर के क़ई हिस्सों में चाकुओं से बार किया गया है।हलाकि परिजनों ने कुछ हमलावरों के नाम भी बताये है जिनका खोज जारी है। 

हत्या के कारण कुछ स्पस्ट नही हो पाया है।पुलिस ने बताया कि मामले में चार लोगों के नसँ सामने आए है। कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है।लगातार अपराधियो की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट - रजनीश