Ajit Pawar Plane Crash : VSR वेंचर्स के विमान में अजित पवार की मौत, दो साल में दूसरा बड़ा हादसा, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

Ajit Pawar Plane Crash : 14 सितंबर 2023 को भी VSR वेंचर्स कंपनी का एक विमान मुंबई एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था. इसी कम्पनी के विमान पर अजीत पवार सवार थे.....पढ़िए आगे

VSR वेंचर्स का दूसरा विमान क्रैश - फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N Desk : महाराष्ट्र की राजनीति में एक हृदयविदारक घटना हुई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह एक विमान हादसे में दुखद निधन हो गया। वे मुंबई से बारामती जा रहे थे, जहाँ उन्हें जिला परिषद चुनाव के उपलक्ष्य में एक चुनावी सभा को संबोधित करना था। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह भीषण दुर्घटना सुबह 8:45 से 9:15 बजे के बीच बारामती एयरपोर्ट के रनवे के पास हुई, जहाँ लैंडिंग के दौरान विमान अचानक पास के एक खेत में जा गिरा।

शुरुआती जांच और चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और अचानक आई तकनीकी खराबी माना जा रहा है। रनवे पर उतरने की कोशिश के दौरान पायलट ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद विमान जमीन से टकराकर चकनाचूर हो गया और उसमें भीषण आग लग गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विमान में सवार सभी पांच लोगों—अजित पवार, विदीप जाधव, कैप्टन सुमित, फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली—की मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

विमान की कमान संभाल रहीं फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक एक अत्यंत मेधावी और दृढ़ निश्चयी पायलट के रूप में जानी जाती थीं। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से एयरोनॉटिक्स और एविएशन साइंस में बीएससी की डिग्री प्राप्त की थी। इसके पश्चात, शांभवी ने साल 2018-19 के बीच न्यूजीलैंड की 'इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट अकादमी' से पेशेवर उड़ान का प्रशिक्षण लिया और वहीं से उन्हें कमर्शियल पायलट का लाइसेंस प्राप्त हुआ। वह साल 2022 से वीएसआर वेंचर्स कंपनी के साथ कार्यरत थीं। 

वीएसआर वेंचर्स कंपनी कम्पनी की स्थापना 2011 में दिल्ली में हुई थी। गौरतलब है कि इस कंपनी के मालिक कैप्टन विजय सिंह और कैप्टन रोहित सिंह हैं। हैरान करने वाली बात यह भी है कि 14 सितंबर 2023 को भी इसी कंपनी का एक विमान मुंबई एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था। दुर्घटनाग्रस्त विमान दिल्ली स्थित निजी विमानन कंपनी वीएसआर वेंचर्स का 'लेयरजेट 45' (VT-SSK) था। लगभग 9,752 किलोग्राम वजनी यह विमान तकनीकी रूप से सक्षम माना जाता था, लेकिन लैंडिंग के समय कोहरे और तकनीकी खराबी ने बचाव का मौका नहीं दिया।